श्रीनगर एयरपोर्ट पर ग्रेनेड के साथ सेना का जवान गिरफ्तार, दिल्ली की उड़ान भरने वाला था ”मुखिया”

श्रीनगर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. गिरफ्तार किये गए जवान का नाम गोपाल मुखिया बताया जा रहा है जो 17 JAK राइफल्स का जवान है और एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर में तैनात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 11:16 AM

श्रीनगर : श्रीनगर एयरपोर्ट पर सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार चेकिंग के दौरान उसके सामान से दो ग्रेनेड मिले थे. गिरफ्तार किये गए जवान का नाम गोपाल मुखिया बताया जा रहा है जो 17 JAK राइफल्स का जवान है और एलओसी के नजदीक उरी सेक्टर में तैनात था.

पुलिस ने इस संबंध में बताया कि गिरफ्तार जवान दिल्ली के लिए विमान पकड़ने जा रहा था तो उसके बैग से चेकिंग के दौरान दो ग्रेनेड मिले. मामले को लेकर जवान का कहना है कि उसके अधिकारी ने ही ये ग्रेनेड उसे दिये, लेकिन पुलिस को उसके बयान पर यकीन नहीं हो रहा है.

मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं यह बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं. बताया जा रहा है कि जवान को एक स्पेशल चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली आना था, इस विमान में सेना के जवान दिल्ली जा रहे थे इसलिए ग्रेनेड के साथ जवान का पकड़ा जाना एक बड़े हादसे के टलने की नजर से भी देखा जा रहा है.

यहां उल्लेख कर दें कि सूबे के हालात को देखते हुए श्रीनगर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहते हैं. यहां कई दौर की चेकिंग होती है. जवान ने एयरपोर्ट पर इसलिए एंट्री कर ली क्योंकि प्रवेश के दौरान आर्मी पर्सन चेकिंग नहीं होती.

Next Article

Exit mobile version