Loading election data...

देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की लिस्ट जारी,बिहार-झारखंड के किसी संस्थान को नहीं मिली टॉप 10 में जगह

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को प्रथम स्थान दिया गया है. जबकि बिहार-झारखंड के किसी संस्थान को इस लिस्ट मेें टॉप टेन में जगह नहीं मिली है. हालांकि बंगाल का आईआईटी खड़गपुर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 3:56 PM

नयी दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज देश के सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थानों की रैंकिंग लिस्ट जारी की. इस लिस्ट में भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंगलुरु को प्रथम स्थान दिया गया है. जबकि बिहार-झारखंड के किसी संस्थान को इस लिस्ट मेें टॉप टेन में जगह नहीं मिली है. हालांकि बंगाल का आईआईटी खड़गपुर इस लिस्ट में शामिल है.

दूसरे स्थान पर आईआई मद्रास, तीसरे स्थान पर आईआईटी बंबई, चौथे पर आईआईटी खड़गपुर, पांचवें पर आईआईटी दिल्ली, छठे स्थान पर जेएनयू, सातवें पर आईआईटी कानपुर, आठवें पर आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी रुड़की और दसवें स्थान पर आईटी भुवनेश्वर है.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि जेएनयू और जाधवपुर यूनिवर्सिटी का नाम अगर लिस्ट में शामिल है, तो इसलिए नहीं कि वहां अफजल गुरू के पक्ष में और देशविरोधी नारे लगे थे, बल्कि इसलिए कि वहां के स्टूडेंट ने शानदार प्रदर्शन किया.

Next Article

Exit mobile version