17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हायर एजुकेशन: जेएनयू की रैंकिंग सुधरी, देश भर में दूसरा स्थान, पढें किसका है कौन सा स्थान

तमाम राजनीतिक विवादों के बावजूद जेएनयू ने अपनी रैंकिंग में खासा सुधार किया है. राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (एनआइआरएफ) के तहत जेएनयू को विश्वविद्यालय की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है, जबकि पिछले वर्ष उसे तीसरा स्थान मिला था. संपूर्ण रैंकिंग में जेएनयू को छठा स्थान मिला है. इसी तरह वाम दलों से जुड़े छात्र […]

तमाम राजनीतिक विवादों के बावजूद जेएनयू ने अपनी रैंकिंग में खासा सुधार किया है. राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (एनआइआरएफ) के तहत जेएनयू को विश्वविद्यालय की श्रेणी में दूसरा स्थान मिला है, जबकि पिछले वर्ष उसे तीसरा स्थान मिला था. संपूर्ण रैंकिंग में जेएनयू को छठा स्थान मिला है. इसी तरह वाम दलों से जुड़े छात्र संगठनों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के टकराव को लेकर चर्चा में रहे पश्चिम बंगाल के जाधवपुर विश्वविद्यालय को पांचवां और हैदराबाद विश्वविद्यालय को सातवां स्थान प्राप्त हुआ है.

विश्वविद्यालय की श्रेणी में जेएनयू से आगे बेंगलुरु का इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस है. पिछले साल की रैंकिंग में भी यह संस्थान अव्वल रहा था. ओवरऑल रैंकिंग में दिल्ली यूनिवर्सिटी 15 वें नंबर पर है. बीएचयू ने अपनी रैंकिंग में जबरदस्त सुधार किया है. पिछले साल बीएचयू सातवें नंबर पर था जो इस साल तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी पिछले साल के मुकाबले एक रैंक नीचे गिर कर 11 वें नंबर पर आ गया है. रैंकिंग के लिए करीब 3300 शैक्षिक संस्थानों का सर्वे किया गया. कॉलेज कैटिगरी में 535 कॉलेज के बीच मुकाबला था. यूनिवर्सिटी कैटिगरी में 232 विश्वविद्यालयों के बीच और ओवरऑल कैटिगरी के लिए 724संस्थानों के बीच मुकाबला था.

ये हैं देश के टॉप टेन शिक्षण संस्थान

विश्वविद्यालय

आइआइएससी, बेंगलुरु

जेएनयू, दिल्ली

बीएचयू, वाराणसी

जवाहरलाल उन्नत वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र, बेंगलुरु

जादवपुर विश्वविद्यालय, कोलकाता

अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई

हैदराबाद विश्वविद्यालय

दिल्ली विश्वविद्यालय

अमृता विश्व विद्यापीठ, कोयंबतूर

सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय

फार्मेसी कॉलेज

जामिया हमदर्द दिल्ली

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल रिसर्च, मोहाली

यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज चंडीगढ़

इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च हैदराबाद

बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस पिलानी

मनीपाल कालेज ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज मणिपाल

पूना कालेज ऑफ फार्मेसी

एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, चेन्नई

जेएसएस कालेज ऑफ फार्मेसी मैसूर

मैनेजमेंट

1. आइआइएम, अहमदाबाद

2. आइआइएम, बेंगलुरु

3.आइआइएम, कलकत्ता

4. आइआइएम,लखनऊ

5. आइआइएम, कोझिकोड

6.आइआइएम, दिल्ली

7. आइआइएम, खड़गपुर

8. आइआइएम, रुड़की

9. एक्सएलआरआइ, जमशेदपुर

10.आइआइएम,इंदौर

नारे लगाने के लिए नहीं मिला सम्मान

मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने इंडिया रेंकिग 2017 जारी करते हुए कहा कि टॉप टेन में स्थान पानेवाले संस्थानों को आगामी दस अप्रैल को एक समारोह में सम्मानित किया जायेगा. जावडेकर ने कहा कि जेएनयू एवं जादवपुर विवि को देश विरोधी नारे लगाने के लिए यह सम्मान नहीं मिला है. बल्कि वहां हो रहे शोध और अच्छे शिक्षण कार्य ने इन विवि को यह मुकाम दिलाया है. जावडेकर ने कहा कि, यह रैंिकंग प्रतिस्पर्धा की भावना को तो प्रोत्साहित करेगी ही, साथ ही देश में शिक्षा प्रदान करने वाली संस्थाओं एवं शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनायेगी.

ये हैं देश के टॉप डिग्री कॉलेज

मिरांडा हाउस दिल्ली

लोयोला कालेज चेन्नई

श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स दिल्ली

बिशप हेबर कॉलेज त्रिची

आत्माराम सनातम धर्म कॉलेज दिल्ली

सेंट जेवियर, कोलकाता

लेडी श्रीराम कॉलेज, दिल्ली

दयाल सिंह कॉलेज दिल्ली

दीनदयाल उपाध्याय, दिल्ली

वीमेंस क्रिश्यिन, चेन्नई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें