वडोदरा : वडोदरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनने की दौड़(प्राइमरी )में एक महिला सहित चार दावेदार शामिल हैं.पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2014 आम चुनावों के उम्मीदवारों के चयन के लिए यह ‘प्राइमरी’ प्रणाली लागू की है.
इस सीट के दावेदारों में सुरेशभाई पटेल, नरेंद्र रावत, राजेश्रीबेन देसाई और विणुभाई जीवाभाई पटेल शामिल हैं.
पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि सुरेश पटेल को बिल्डरों की लॉबी का मजबूत समर्थन हासिल है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्राइमरी मतदान प्रक्रिया के लिए खुद को मतदाता के रुप में पंजीकृत कराने का आखिरी दिन है. मतदान 13 मार्च को होगा.
कांग्रेस ने 15 ऐसी सीटों को चुना है जहां आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के चयन के लिए आंतरिक मतदान यानी प्राइमरी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. गुजरात में वडोदरा और भावनगर के उम्मीदवारों के चयन के लिए यह प्रणाली अपनाई जा रही है.