9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वडोदरा लोकसभा सीट के लिए कांग्रेस के चार दावेदार

वडोदरा : वडोदरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनने की दौड़(प्राइमरी )में एक महिला सहित चार दावेदार शामिल हैं.पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2014 आम चुनावों के उम्मीदवारों के चयन के लिए यह ‘प्राइमरी’ प्रणाली लागू की है. इस सीट के दावेदारों में सुरेशभाई पटेल, नरेंद्र रावत, राजेश्रीबेन देसाई और विणुभाई जीवाभाई पटेल शामिल […]

वडोदरा : वडोदरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार बनने की दौड़(प्राइमरी )में एक महिला सहित चार दावेदार शामिल हैं.पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने 2014 आम चुनावों के उम्मीदवारों के चयन के लिए यहप्राइमरीप्रणाली लागू की है.

इस सीट के दावेदारों में सुरेशभाई पटेल, नरेंद्र रावत, राजेश्रीबेन देसाई और विणुभाई जीवाभाई पटेल शामिल हैं.सुरेश पटेल वडोदरा कांग्रेस की शहर इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं और पेशे से एक बिल्डर हैं. विणुभाई पटेल वडोदरा जिला कांग्रेस के अध्यक्ष और वडोदरा जिला पंचायत की कार्यकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष हैं.

पार्टी के सूत्रों ने दावा किया कि सुरेश पटेल को बिल्डरों की लॉबी का मजबूत समर्थन हासिल है.पेशे से इंजीनिजर रावत वडोदरा शहर कांग्रेस के अध्यक्ष हैं जबकि राजेश्रीबेन पार्टी की एक सक्रिय कार्यकर्ता हैं.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए प्राइमरी मतदान प्रक्रिया के लिए खुद को मतदाता के रुप में पंजीकृत कराने का आखिरी दिन है. मतदान 13 मार्च को होगा.रावत ने कहा, ‘‘ मतदाता के रुप में पहले ही पंजीकरण करा चुके कांग्रेस के 664 कार्यकर्ता और वडोदरा शहर एवं जिले के नेता लोकसभा सीट के लिए हमारे प्राइमरी उम्मीदवार का चयन करेंगे.’’विणुभाई पटेल के अलावा किसी और दावेदार ने स्थानीय, राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर कोई चुनाव नहीं लड़ा है.

कांग्रेस ने 15 ऐसी सीटों को चुना है जहां आगामी लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के चयन के लिए आंतरिक मतदान यानी प्राइमरी प्रणाली का उपयोग किया जाएगा. गुजरात में वडोदरा और भावनगर के उम्मीदवारों के चयन के लिए यह प्रणाली अपनाई जा रही है.लोकसभा में इस समय बालकृष्ण शुक्ला वडोदरा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. इससे पहले लगातार तीन बार भाजपा की जयाबेन ठक्कर इस सीट से जीती थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें