Loading election data...

राम जेठमलानी ने मेरे जितने भी केस लड़े, एक रुपया नहीं लिया : लालू यादव

नयी दिल्ली : देश के जाने माने अधिवक्ता रामजेठमलानी ने आज एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री मेरी फीस नहीं चुका सकते, तो कोई बात नहीं मैं उनके लिए मुफ्त में केस लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को अपने गरीब क्लाइंट की तरह ट्रीट करूंगा और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 12:05 PM

नयी दिल्ली : देश के जाने माने अधिवक्ता रामजेठमलानी ने आज एक चौंकाने वाला बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर दिल्ली के मुख्यमंत्री मेरी फीस नहीं चुका सकते, तो कोई बात नहीं मैं उनके लिए मुफ्त में केस लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को अपने गरीब क्लाइंट की तरह ट्रीट करूंगा और उनसे पैसे नहीं लूंगा. रामजेठमलानी की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि ठीक तो है चाचा (रामजेठमलानी) के पास पैसे की क्या कमी है. उन्होंने मेरा जितना भी केस लड़ा एक पैसा नहीं लिया है. गौरतलब है कि चारा घोटाला मामले में लालू यादव का केस राम जेठमलानी ने लड़ा था.

रामजेठमलानी ने कहा कि मैं केस लड़ने के लिए पैसे लेता हूं, लेकिन गरीब क्लाइंट से मैं पैसे नहीं लेता. उन्होंने भाजपा नेता और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर यह आरोप लगाया कि सबकुछ उन्हीं का किया हुआ है, वे केस में मेरी पूछताछ से घबरा गये हैं.
गौरतलब है कि अरुण जेटली के मानहानि वाले मुकदमे में रामजेठमलानी अरविंद केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे हैं. इससे पहले ऐसी खबरें आयीं थीं कि पहले फ्री में केस लड़ने की बात कहकर रामजेठमलानी ने 3.86 करोड़ फीस की मांग कर दी थी.

Next Article

Exit mobile version