प्रशांत को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए : भाजपा

जालंधर : भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ कठोर कानूनी कारर्रवाई करने की मांग करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि बयानबाजी कर उन्होंने दुनिया भर में रहने वाले करोडों कृष्ण भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचायी है. भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2017 6:02 PM

जालंधर : भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी करने वाले अधिवक्ता प्रशांत भूषण के खिलाफ कठोर कानूनी कारर्रवाई करने की मांग करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा है कि बयानबाजी कर उन्होंने दुनिया भर में रहने वाले करोडों कृष्ण भक्तों की आस्था पर चोट पहुंचायी है.

भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांता चावला ने आज यहां बयान जारी कर कहा, प्रशांत ने जिस तरह भगवान कृष्ण के बारे में टिप्पणी की है वह शर्मनाक, घटिया और उनकी दूषित सोच का परिचायक है. अधिवक्ता होने के नाते उन्हें यह पता है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना एक अपराध है.
इसके बावजूद उन्होंने ऐसा किया है. भाजपा नेता ने कहा, प्रशांत का बयान जानबूझ कर करोडों कृष्ण भक्तों और हिंदुओं की आस्था पर चोट है, धार्मिक भावनाओं का अपमान है और ठेस पहुंचाने वाला है. इसलिए उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए क्योंकि कानून का जानकार अगर अपराध करता है तो उसे और सख्त सजा दी जानी चाहिए. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार के ‘एंटी रोमियो स्क्वैड’ की आलोचना करते हुए प्रशांत ने भगवान कृष्ण पर विवादित टिप्पणी की थी.

Next Article

Exit mobile version