भाजपा के ओवरसीज फ्रेड्स प्रचार के लिए जुटाएंगे ढाई लाख डालर
वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी के ओवरसीज फ्रेंड्स की अमेरिकी इकाई ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए सोशल मीडिया अभियान चलाने के मकसद से ढाई लाख डालर एकत्र करने का ऐलान किया है. प्रचार के तहत इस राशि से प्रमुख भारतीय समाचारपत्रों में विज्ञापन छपवाए जाएंगे. ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कहा, […]
वाशिंगटन : भारतीय जनता पार्टी के ओवरसीज फ्रेंड्स की अमेरिकी इकाई ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी के लिए सोशल मीडिया अभियान चलाने के मकसद से ढाई लाख डालर एकत्र करने का ऐलान किया है. प्रचार के तहत इस राशि से प्रमुख भारतीय समाचारपत्रों में विज्ञापन छपवाए जाएंगे.
ओएफबीजेपी के अध्यक्ष चंद्रकांत पटेल ने कहा, ‘‘हम अमेरिका और भारत के प्रमुख अखबारों और टेलीविजन मीडिया पर प्रचार सामग्री प्रकाशित करने की योजना बना रहे हैं.’’उन्होंने भाजपा समर्थकों से कहा कि पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए प्रचार के लिए उदारता से दान दें.