युवक ने चेहरी पर स्याही फेंकी,योगेन्द्र ने किया केस दर्ज कराने से इनकार

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेन्द्र यादव के चेहरी पर स्याही फेंकी. स्याही फेंकने वाला व्यक्ति ‘आप’लिखी टोपी पहने हुए था और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगा रहा था. उस शख्स की शिनाख्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 3:20 PM

नयी दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी के जंतर मंतर पर महिला दिवस के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक व्यक्ति ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता योगेन्द्र यादव के चेहरी पर स्याही फेंकी.

स्याही फेंकने वाला व्यक्ति ‘आप’लिखी टोपी पहने हुए था और ‘‘भारत माता की जय’’ के नारे लगा रहा था. उस शख्स की शिनाख्त सागर भंडारी के रुप में की गई. 28 वर्षीय भंडारी शालीमार बाग का रहने वाला है. उसने खुद को नाराज ‘आप’ कार्यकर्ता बताया.

इस घटना के बाद आप समर्थक उसपर पिल पड़े. पुलिस उसे संसद मार्ग पुलिस थाना ले गई.बाद में, पुलिस एमएलसी के लिए भंडारी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई. यादव ने इसपर प्रतिक्रिया करते हुए कहा, ‘‘मैं नहीं जानता कि यह शख्स कौन है. मैं मीडिया से बातें कर रहा था तब ही मुझ पर हमला हुआ.

इस बार उन्होंने पीछे से हमला किया है. अगली बार वे सामने से हमला करेंगे.’ योगेन्द्र ने कहा, इसके अलावा केस दर्ज कराने से भी इनकार किया है.

Next Article

Exit mobile version