मोदी के वीजा पर अमेरिका के रुख मे कोई परिवर्तन नहीं

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीजा पर उसके रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन प्साकी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘स्वाभाविक रुप से अभी चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसपर हमारा रुख नहीं बदला है, जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 3:47 PM

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि प्रधानमंत्री पद के भाजपा के उम्मीदवार एवं गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के वीजा पर उसके रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया है.अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेन प्साकी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘स्वाभाविक रुप से अभी चुनाव नहीं हुए हैं, लेकिन इसपर हमारा रुख नहीं बदला है, जो यह है कि वीजा के लिए मोदी की ओर से आवेदन का स्वागत है और स्वाभाविक रुप से उसपर सामान्य प्रक्रिया के माध्यम से विचार किया जाएगा.’’

जेन ने यह बात विदेश उपमंत्री एवं दक्षिण तथा मध्य एशिया मामलों की प्रभारी निशा देसाई बिस्वाल के साक्षात्कार पर सवाल के जवाब में कहा. निशा ने अपने साक्षात्कार में कहा था कि अमेरिका ने भारत के सभी नेताओं का स्वागत किया है और लोकतांत्रिक रुप से चुना गया उसका कोई नेता स्वागतयोग्य साङोदार होगा.उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, हम वीजा के मामले पर कयास आराई नहीं करते, और इस मामले पर हमारा रुख नहीं बदला है. और मैं समझती हूं कि वह (निशा) बस भारत के साथ हमारे रिश्ते की मजबूती प्रदर्शित कर रही थी.’’

Next Article

Exit mobile version