सलमान ने फिर की मोदी की आलोचना

फरुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए आज यहां कहा कि जिस व्यक्ति की कार्यशैली से उसकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता संतुष्ट नहीं हों वह देश की जनता को संतुष्ट कैसे कर पायेगा. अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 8, 2014 11:38 PM

फरुखाबाद: विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर अपना हमला जारी रखते हुए आज यहां कहा कि जिस व्यक्ति की कार्यशैली से उसकी ही पार्टी के वरिष्ठ नेता संतुष्ट नहीं हों वह देश की जनता को संतुष्ट कैसे कर पायेगा.

अपने संसदीय क्षेत्र के तीन दिवसीय दौरे पर यहां आए खुर्शीद ने संवाददाताओं से अनौपचारिक बातचीत में कहा, ‘‘टिवट्र पर सुषमा स्वराज और लालकृष्ण आडवाणी की मोदी विरोधी टिप्पणियां देखी जा सकती हैं.. जो नेता अपने ही वरिष्ठ नेताओं को संतुष्ट न रख सके वह देश की जनता को संतुष्ट कैसे कर पायेगा।’’ मोदी के ‘काग्रेस मुक्त भारत’ के नारे का जिक्र करते हुए खुर्शीद ने कहा कि वे विपक्ष विहीन देश की बात कर रहे हैं, जो जनतंत्र के लिए बहुत खतरनाक है.

उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि गुजरात में भाजपा की सरकार है, कारण की वहां मोदी की सरकार है और भाजपा की जगह आज मोदी ही चुनाव लड़ रहे है.खुर्शीद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जिससे उसका पिता ही नाराज हो उससे प्रदेश की जनता कैसे खुश हो पायेगी.

Next Article

Exit mobile version