निर्माणाधीन पनडुब्बी में हादसा, एक की मौत

विशाखापत्तनम: नौसेना से जुड़ी एक और दुर्घटना में शनिवार रात पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के पोत निर्माण केंद्र में एक निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी में हुए हादसे में एक असैन्य कर्मी की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गए. रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख अविनाश चंदर ने बताया कि यह घटना तब हुयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 12:52 AM

विशाखापत्तनम: नौसेना से जुड़ी एक और दुर्घटना में शनिवार रात पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) के पोत निर्माण केंद्र में एक निर्माणाधीन परमाणु पनडुब्बी में हुए हादसे में एक असैन्य कर्मी की मौत हो गयी और दो लोग जख्मी हो गए.

रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआरडीओ) प्रमुख अविनाश चंदर ने बताया कि यह घटना तब हुयी जब पोत निर्माण केंद्र के भवन-5 में अरिहंत श्रेणी की पनडुब्बी के हाइड्रोलिक टैंक के दवाब की जांच की जा रही थी. उसी दौरान टैंक का ढक्कन श्रमिक पर गिर पड़ा. उन्होंने कहा कि हादसे में एक श्रमिक की दुर्भाग्य से जान चली गयी.

पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मौके पर ही 24 वर्षीय अमर की मौत हो गयी जबकि अमजद खान और विष्णु गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Next Article

Exit mobile version