Loading election data...

9 गोलियां, दो महीने अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य के लिए जंग, अब घर लौटा कमांडेंट चीता

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता अब से कुछ देर पहले एम्स से डिस्चार्ज हो गये. दोपहर में एम्स ट्रॉमा सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी कि सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता स्वस्थ हो गये हैं और वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 1:46 PM

नयी दिल्ली : जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता अब से कुछ देर पहले एम्स से डिस्चार्ज हो गये. दोपहर में एम्स ट्रॉमा सेंटर के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी थी कि सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता स्वस्थ हो गये हैं और वे जल्दी ही पूरी तरह स्वस्थ हो जायेंगे और अपने घर जा सकेंगे. डॉक्टरों की टीम ने बताया कि 14 फरवरी को उन्हें यहां गंभीर रूप से घायल अवस्था में भरती कराया गया था, उस वक्त उनकी स्थिति काफी गंभीर थी.

रक्तस्राव काफी हो रहा था. ट्रॉमा सेंटर के डॉक्टरों ने पूरा प्रयास किया और उनकी जान बचायी. उन्हें एक महीने तक आईसीयू में रखा गया था, उनकी कई सर्जरी हुई, प्लास्टिक सर्जरी भी हुई और अब वे स्वस्थ हैं. सभी डॉक्टरों ने मिलजुलकर चेतन चीता की सेवा की और आज वे स्वस्थ हैं. उन्हें कुछ दिनों तक रिहैबिलिटेशन सेंटर में रखा जायेगा. उसके बाद वे अपने काम पर लौट जायेंगे.

गौरतलब है कि सीआरपीएफ के कमांडेंट चेतन चीता जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुए मुठभेड़ में बुरी तरह घायल हो गये हैं. मुठभेड़ की यह घटना बांदीपुरा में हुई थी. चीता को नौ गोलियां लगी थीं, जिसमें से एक गोली उनके सिर में लगी थी, जो उनकी दायीं आंख से बाहर आ गयी थी. डॉक्टरों ने चीता की भरपूर सेवा की और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

Next Article

Exit mobile version