17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेमा खांडू ने दलाई लामा के अरुणाचल दौरे पर चीन को दिया दो टूक जवाब, कहा – दखल देने का किसने दिया अधिकार?

बोम्डिला (अरुणाचल प्रदेश) : तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा के तवांग दौरे को लेकर चीन की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए धमकी का जवाब चेतावनी से दिया है. उन्होंने चीन से दो टूक लहजे में कहा है कि उसे यह […]

बोम्डिला (अरुणाचल प्रदेश) : तिब्बत के धर्मगुरु दलाई लामा के तवांग दौरे को लेकर चीन की ओर से दी जा रही धमकी को लेकर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए धमकी का जवाब चेतावनी से दिया है. उन्होंने चीन से दो टूक लहजे में कहा है कि उसे यह अधिकार नहीं कि दलाई लामा को लेकर भारत से यह कहे कि वह दलाई लामा की गतिविधि को लेकर क्या करे, क्या नहीं करे.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि चीन को हमें यह बताने का कोई हक नहीं है कि हम दलाई लामा की गतिविधि को लेकर क्या करें और क्या नहीं करें. वह हमारा सीधा-सीधा पड़ोसी नहीं है. भारत की सीमा तिब्बत से लगी है, चीन से नहीं. मुख्यमंत्री खांडू ने कहा कि वास्तविकता में मैकमोहन रेखा भारत और तिब्बत की सीमा निर्धारित करती है. वह गुवाहाटी से बोम्डिला की आठ घंटे की यात्रा के दौरान दलाई लामा के साथ थे. उन्होंने कहा कि यह कठिन यात्रा करना तिब्बती अध्यात्मिक गुरु की ओर से एक साहसी फैसला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें