बाबरी विध्वंस मामला : सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष, कहा – मामले में भाजपा नेताओं समेत 14 आदमी हैं आरोपी

नयी दिल्ली : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत से कहा है कि इस मामले में भाजपा नेताओं के साथ करीब 14 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया गया है, जिसकी सुनवाई लखनऊ कोर्ट में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 12:03 PM

नयी दिल्ली : बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने अपना पक्ष रखते हुए अदालत से कहा है कि इस मामले में भाजपा नेताओं के साथ करीब 14 लोगों पर आपराधिक मामला दर्ज करते हुए अभियुक्त बनाया गया है, जिसकी सुनवाई लखनऊ कोर्ट में होनी चाहिए. इसके साथ ही सीबीआई के वकील ने शीर्ष अदालत में सुनवाई के दौरान अपना पक्ष रखते हुए कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में रायबरेली के कोर्ट में करीब 57 लोगों की गवाही ली जा चुकी है और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस मामले में लखनऊ की निचली अदालत में सुनवाई के दौरान करीब 195 गवाहों की गवाही ली जा चुकी है और करीब 300 से भी अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है. उन्होंने कोर्ट से कहा कि लखनऊ कोर्ट के अलावा रायबरेली की अदालत में भी 57 लोगों की गवाही लेने के साथ करीब 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की गयी है.

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सुप्रीम कोर्ट गुरुवार को सुनवाई चल रही है, जिसमें सीबीआई की ओर से मामले में पक्ष रखा जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि इस मामले में आज सुप्रीम कोर्ट कोई बड़ा फैसला सुना सकता है. बीते करीब दो दशक से अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही है. इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती, कल्याण सिंह, विनय कटियार समेत करीब 12 नेताओं के नाम शामिल हैं, जिन पर बाबरी मस्जिद को विध्वंस करने के लिए साजिश रचने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version