नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जल्द ही बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संसद का सत्र खत्म होते ही मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. गौरतलब हो कि मनोहर पर्रिकर के गोवा का मुख्यमंत्री बनने के बाद से रक्षामंत्री का अतिरिक्त कार्यभार अभी वित्त मंत्री अरुण जेटली के पास है.
Advertisement
मोदी कैबिनेट में बड़े बदलाव के संकेत, कुछ की होगी इंट्री तो कुछ होंगे बाहर
नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट में जल्द ही बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव 2019 लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर किया जाएगा. सूत्रों के हवाले से खबर है कि संसद का सत्र खत्म होते ही मोदी मंत्रिमंडल में फेरबदल होगा. गौरतलब हो कि […]
संसद का सत्र 12 अप्रैल को खत्म हो रहा है उसके बाद मोदी कैबिनेट में बदलाव होंगे. इसके अलावा माना जा रहा है भाजपा संगठन में भी भारी बदलाव हो सकता है. देश के कई राज्यों में राज्यपाल के पद खाली हैं. इसके साथ-साथ संवैधानिक संगठनों में भी कई पद खाली पड़े हुए हैं.
इधर मोदी कैबिनेट से हटने वालों में कलराज मिश्र का नाम सबसे ऊपर है. ऐसा इसलिए क्योंकि कलराज मिश्र की उम्र 75 के पार पहुंच चुकी है. लेकिन उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उन्हें कैबिनेट में बरकरार रखा गया था. प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के साथ ही मोदी ने साफ कर दिया था कि मंत्रिमंडल में 75 के ऊपर के लोग शामिल नहीं होंगे.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा का प्रमोशन भी हो सकता है. उन्हें राज्य मंत्री से कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है. इसके पीछे कारण है कि यूपी चुनाव में भाजपा की भारी जीत के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उनका नाम सबसे आगे चल रहा था. लेकिन आखिर में भाजपा ने योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद के लिए चुना और यूपी में अपने 14 साल के बनवास के बाद सरकार की शुरुआत की.
इसके अलावा उत्तराखंड में भी भाजपा की धमाकेदार जीत के बाद वहां से भी किसी नेता को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है. संभावना जातायी जा रही है कि रमेश पोखरियाल निशंक इस दौड़ में आगे चल रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement