मगरमच्छ से भिड़ गयी छह वर्षीय बच्ची

केंद्रपाड़ा. ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में छह वर्षीय एक बच्ची ने एक मगरमच्छ से अपनी सहपाठी की जान बचा कर साहस का परिचय दिया है. मौत के मुंह से बच निकलने वाली बसंती दलाई का एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है. बंकुआला गांव में प्राथमिक विद्यालय की पहली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 12:19 PM

केंद्रपाड़ा. ओड़िशा के केंद्रपाड़ा जिले के एक दूरदराज के गांव में छह वर्षीय एक बच्ची ने एक मगरमच्छ से अपनी सहपाठी की जान बचा कर साहस का परिचय दिया है. मौत के मुंह से बच निकलने वाली बसंती दलाई का एक सरकारी अस्पताल में उपचार चल रहा है.

बंकुआला गांव में प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा की छात्रा ने मगरमच्छ से जान बचाने वाली सहपाठी टिकी दलाई को धन्यवाद दिया. बसंती के सिर और जांघ पर चोट के कई निशान हैं लेकिन उसे खतरे से बाहर बताया गया है. दोनों बच्ची मंगलवार को जब गांव के तालाब में नहा रही थी तब अचानक से पानी से एक मगरमच्छ ऊपर आ गया बसंती पर हमला कर दिया.

स्थानीय निवासी प्रदीप कुमार ने बताया कि इसके बाद बसंती की सहपाठी एक बांस की लकड़ी उठा कर मगरमच्छ के सिर पर जोर से दे मारा. चोट से विचलित होकर मगरमच्छ बच्ची को छोड़ कर पानी में वापस चला गया. वन अधिकारी ने बताया कि राज्य वन विभाग मगरमच्छ के हमले से घायल हुई लड़की उपचार में होने वाले खर्च का वहन करेगा. मुआवजा राशि देगा.

Next Article

Exit mobile version