19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलवर घटना पर राहुल गांधी ने आरएसएस और पीएम मोदी को आड़े हाथ लिया

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों द्वारा कथित रुप से गोवंश के पशुओं को ले जाते हुए व्यक्तियों की पिटाई से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत की घटना को आज कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना बताया तथा इस क्रूर एवं विवेकहीन […]

नयी दिल्ली : राजस्थान के अलवर में गोरक्षकों द्वारा कथित रुप से गोवंश के पशुओं को ले जाते हुए व्यक्तियों की पिटाई से घायल एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत की घटना को आज कांगे्रस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कानून एवं व्यवस्था बिगड़ने की स्तब्ध करने वाली घटना बताया तथा इस क्रूर एवं विवेकहीन हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कडी कार्रवाई किये जाने की मांग की.

राहुल ने आज इस घटना के बारे किये गये विभिन्न ट्वीट में सरकार को आडे हाथ लेते हुए कहा, ‘‘जब सरकार अपना दायित्व त्याग देती है और पीट पीट कर मार देने वाली भीड़ को शासन करने की अनुमति दे देती है तो इसी तरह की विकट त्रासदियां होती हैं.” इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं कि इस कू्रर और विवेकहीन हमले के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सरकार कडी कार्रवाई करेगी.”

राहुल ने कहा, ‘‘सभी सही सोचने वाले भारतीयों को इस अंध बर्बरता की भर्त्सना करनी चाहिए” उल्लेखनीय है कि राजस्थान पुलिस के अनुसार चार वाहनों में अवैध रुप से गोवंश को हरियाणा की ओर ले जाने की सूचना मिलने पर बहरोड के निकट वाहनों को रोक कर उसमे सवार दस लोगों को उतार कर हिन्दूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कथित मारपीट की और गोवंश को मुक्त कर दिया.
उन्होंने बताया कि मारपीट में हरियाणा के नूंह निवासी पहलू खां (50) समेत चार लोग घायल हो गये थे. उन्होंने बताया कि पहलू खां ने सोमवार की रात को उपचार दौरान दम तोड़ दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें