VIDEO : गौ रक्षकों ने जब गौ तस्करों को बेरहमी से पीटा, एक की मौत, सदन में हंगामा
राजस्थान : अलवर में कथित गौ तस्करों की गौरक्षक दल ने जमकर पिटाई कर दी. इसमें एक शख्स की मौत हो गयी. यह मामला दिनोदिन तुल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान पुलिस के अनुसार शनिवार को चार वाहनों में कथित तौर पर अवैध रूप से गोवंश को हरियाणा की ओर ले जाने की सूचना मिलने […]
राजस्थान : अलवर में कथित गौ तस्करों की गौरक्षक दल ने जमकर पिटाई कर दी. इसमें एक शख्स की मौत हो गयी. यह मामला दिनोदिन तुल पकड़ता जा रहा है. राजस्थान पुलिस के अनुसार शनिवार को चार वाहनों में कथित तौर पर अवैध रूप से गोवंश को हरियाणा की ओर ले जाने की सूचना मिलने पर बहरोड के निकट वाहनों को रोक कर उसमें सवार दस लोगों को उतार कर कुछ लोगों के कार्यकर्ताओं ने कथित मारपीट की. लोगों से काफी ज्यादा मारपीट की गयी. मारपीट में घायल हुए हरियाणा के एक व्यक्ति की सोमवार की रात को उपचार दौरान मौत हो गयी.
विपक्ष ने इस मामले में सरकार को घेरने का प्रयास किया है. अलवर शहर के बहरोड़ थाना क्षेत्र में गायों को ले जा रहे लोगों से मारपीट में एक व्यक्ति की मौत का मामला गुरुवार को लोकसभा में उठा और कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार से कार्रवाई की मांग की, जिस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राज्य सरकार ने घटना का संज्ञान लिया है और केंद्र भी न्यायसंगत कार्रवाई करेगा.
शून्यकाल में इस विषय को उठाते हुए सदन में कांग्रेस के नेता खड़गे ने कहा, ‘राजस्थान के अलवर में कुछ लोग डेयरी फार्मिंग के लिए तीन गाय खरीदकर ले जा रहे थे. कई लोगों ने उन्हें रोका और उनकी पिटाई की. घटना के बाद एक व्यक्ति की मौत हो गयी.’ कांग्रेस सांसद ने कहा कि अगर इस ढंग से सरकार चलेगी तो मुश्किल हो जाएगी. राजस्थान, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों से इस तरह की घटनाएं आती रही हैं. अगर ऐसा चलता रहा तो इस देश में अशांति, कानून भंग और संविधान का उल्लंघन होता रहेगा. खड़गे ने सरकार से मांग की कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जेल में डाला जाए. राजनाथ सिंह ने कहा, ‘राजस्थान सरकार ने इस घटना का संज्ञान लिया है. प्राथमिकी दर्ज की गयी है और कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.’ उन्होंने कहा, ‘मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम भी न्यायसंगत कार्रवाई के लिए प्रयत्नरत हैं.’
अलवर घटना को लेकर राहुल ने मोदी, आरएसएस पर बोला हमला
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अलवर घटना को लेकर प्रधानमंत्री और आरएसएस पर हमला बोलते हुए आज कहा कि देश में ऐसी कोई जगह नहीं है जहां उनसे असहमति जतायी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार जब अपनी जिम्मेदारी त्याग देती है तो इतने बड़े पैमाने की त्रासदी होती है. उन्होंने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘नरेन्द्र मोदीजी भारत के लिए इस नये दृष्टिकोण का प्रतिपादन कर रहे हैं. यह ऐसा दृष्टिकोण है जिसमें केवल एक विचार चलेगा तथा अन्य कोई विचार तथा जो नरेन्द्र मोदी या आरएसएस की नहीं सुनेगा या सहमत नहीं होगा उसके लिए भारत में कोई जगह नहीं होगी. यही दृष्टिकोण है.’ राहुल ने कहा, ‘वे यह सब कर रहे हैं. इसका देश पर गहरा प्रभाव पड़ेगा. यह उनके सोचने का तरीका है कि यदि कोई उनके विचारों में विश्वास नहीं करता तो उसके लिए देश में कोई जगह नहीं है.’
राजस्थान के मंत्री गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि गलती दोनों तरफ से हुई है. यह घटना हैरान करने वाली है. लोगों को पहले ही मालूम है यहां से गौ तस्करी संभव नहीं है. यहां कानून बना हुआ है. उन्होंने कहा कि 50 बार से अधिक मीडिया के माध्यम से सभी को बताया जाता है. सभी लोगों को मालूम है कि राजस्थान मे गौ तस्करी करना अपराध है. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हमने वैसे इलाकों में 14 चौकियां लगा रखी है. इसके बावजूद कुछ लोग गौ तस्करी का काम कर रहे हैं. अब यहां कुछ गौ रक्षक भी हैं. उनको जब खबर होती है तो वे धर-पकड़ करते हैं. गौ तस्करों को रोकने तक का काम तो ठीक है, लेकिन कानून हाथ में लेना जायज नहीं है. अब मामला दर्ज हुआ है तो पुलिस अपना काम करेगी.
मामले में असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि यह छठी मौत है जो गौरक्षकों के द्वारा की गयी है. अकलाक का मर्डर और झारखंड में दो लोगों को फांसी पर लटकाकर मारा गया उसमें 13 साल का एक मुसलमान लड़का था. उसके बाद मेवात में दो लोगों की हत्या इस बात पर की गयी कि उन्होंने गाय का गोश्त खाया था. उसके बाद अब अलवर में. सवाल यह है कि इस मुल्क में क्या गौरक्षकों का कानून चलेगा