गौरक्षा : राजस्थान, झारखंड सहित छह राज्यों से सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान सरकार को यह निर्देश दिया कि वह तीन सप्ताह के अंदर अलवर घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे. साथ ही कोर्ट ने गौ रक्षा मामले में राजस्थान सहित गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गौ रक्षा पर दायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2017 12:19 PM

नयी दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने आज राजस्थान सरकार को यह निर्देश दिया कि वह तीन सप्ताह के अंदर अलवर घटना पर अपनी रिपोर्ट सौंपे. साथ ही कोर्ट ने गौ रक्षा मामले में राजस्थान सहित गुजरात, झारखंड, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक सरकार से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. गौ रक्षा पर दायर याचिका में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक सरकार को नोटिस जारी किया है. इस मामले में अगली सुनवाई तीन मई को होगी.

गौरतलब है कि अलवर में पिछले दिनों जानवरों का परिवहन कर रहे 15 लोगों की गौरक्षा के नाम पर पिटाई कर दी गयी. पिटाई के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. यह मामला संसद में जोर-शोर से उठाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह बात खुलकर सामने आयी कि उक्त व्यक्ति की मौत हार्टअटैक से नहीं बल्कि पिटाई के कारण हुई है.
आज भी इस मामले को संसद में जोर-शोर से उठाया गया. बचाव करते हुए भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अपराधी, कातिल, गुंडा, बदमाश को हिंदू-मुस्लिम के नजर से मत देखिए. अपराधी तो अपराधी होता है. उन्होंने जानकारी दी कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को अलवर मामले में संसद को जानकारी देंगे.

Next Article

Exit mobile version