अब एयर इंडिया से भिड़ीं एक और सांसद डोला सेन, फ्लाइट 30 मिनट देर
नयी दिल्ली : एयर इंडिया और रविंद्र गायकवाड़ का मामला अभी सुलझा नहीं कि तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद डोला सेन और स्टाफ के बीच हुई बहस एक नया मुद्दा बन गया है. इस बहस के कारण फ्लाइट 30 मिनट देर हो गयी. इस बार भी बहस सीट को लेकर हुई. डोला सेन अपनी बुजुर्ग […]
नयी दिल्ली : एयर इंडिया और रविंद्र गायकवाड़ का मामला अभी सुलझा नहीं कि तृणमूल कांग्रेस की राज्यसभा सांसद डोला सेन और स्टाफ के बीच हुई बहस एक नया मुद्दा बन गया है. इस बहस के कारण फ्लाइट 30 मिनट देर हो गयी. इस बार भी बहस सीट को लेकर हुई. डोला सेन अपनी बुजुर्ग मां के साथ थीं. . सीट को लेकर शुरू हुआ हंगामा बढ़ता गया और फ्लाइट तीस मिटन लेट हो गयी.
TMC RS MP Dola Sen delayed Air India flight from Delhi to Kolkata by over 30 minutes after refusing to abide by security protocols pic.twitter.com/Jbs7vNhoFc
— ANI (@ANI) April 7, 2017
शुरुआती खबरों की मानें तो एयर इंडिया के स्टाफ डोला सेन की मांग का सीट बदलना चाहते थे लेकिन डोला इसके लिए तैयार नहीं हुई और मामला बढ़ गया. बताया जा रहा है कि एक सांसद के प्रोटोकॉल का भी पालन नहीं किया. इस बहस के कारण दूसरे लोगों को भी काफी परेशानी हुई और फ्लाइट देर हो गयी. रविंद्र गायकवाड़ के बाद एयर इंडिया अब एक और सांसद से भिड़ गयी है.
डोला सेन से विवाद के बाद एयर इंडिया सवालों के घेरे में है. कई सांसद जो पहले से गायकवाड़ के समर्थन थे इस घटना से उन्हें अपना पक्ष और मजबूती से रखने का मौका मिलेगा. कल गायकवाड़ ने एयर इंडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके अधिकारियों ने बदसलूकी की और धक्का दिया. अपने दुर्व्यवहार के बाद उन्होंने मुझ पर ही यात्रा की पाबंदी लगा दी. हालांकि मामला संसद में उठने के बाद गायकवाड़ पर हवाई यात्रा के लिए लगा प्रतिबंध हट गया.