शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड अब भी तेवर में, एयर इंडिया के कर्मचारी को बताया पागल

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई. गायकवाड ने नागरिक उड्डयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 10:38 AM

नयी दिल्ली : एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड पर लगाया गया प्रतिबंध शुक्रवार को तत्काल प्रभाव से हटा लिया. गायकवाड द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब 14 दिन बाद यह पाबंदी हटाई गई. गायकवाड ने नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू को पत्र लिखकर ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ पर खेद प्रकट किया था. उन्होंने एक तरह से वादा किया था कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी.

हालांकि उन्‍होंने एक बार दोहराया कि गलती एयर इंडिया के कर्मचारी की ही थी और इस मामले पर वे माफी मांगने वाले नहीं हैं. गायकवाड ने एयर इंडिया के कर्मचारी को पागल करार दिया. उन्‍होंने कहा, वो आदमी पागल है, उसके खिलाफ ऐसे 8 मामले हैं झगड़े करने का पहले से है. वह सबसे इसी प्रकार भिड़ता रहता है. गायकवाड ने हैरानी जतायी कि उनके नाम पर 7 बार हवाई टिकट किसने कटायी. क्योंकि उन्‍होंने कोई टिकट उस घटना के बाद नहीं ली है.

इससे पहले, गायकवाड पर लगी पाबंदी हटाने के खिलाफ दलीलें देते हुए एयर इंडिया के केबिन कू्र असोसिएशन ने एयरलाइन के सीएमडी अश्विनी लोहानी को लिखे पत्र में कहा कि गायकवाड जब तक बिना शर्त एयर इंडिया के कर्मियों से माफी नहीं मांगते, तब तक उन्हें विमान में सवार नहीं होने दिया जा सकता.

Next Article

Exit mobile version