प्रोटोकॉल तोड़ हसीना का स्वागत करने पहुंचे मोदी

नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को भारत पहुंचीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अपने आवास से सीधे उनका स्वागत करने के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंच गये. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला तय कार्यक्रम के मुताबिक ही निकलता है, लेकिन शुक्रवार को वह दिल्ली की सड़क पर एक आदमी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2017 11:21 AM

नयी दिल्ली : बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना शुक्रवार को भारत पहुंचीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अपने आवास से सीधे उनका स्वागत करने के लिए आइजीआइ एयरपोर्ट पहुंच गये. प्रधानमंत्री मोदी का काफिला तय कार्यक्रम के मुताबिक ही निकलता है, लेकिन शुक्रवार को वह दिल्ली की सड़क पर एक आदमी की तरह साधारण ट्रैफिक से एयरपोर्ट पहुंचे.

मोदी ने बाद में ट्वीट किया, ‘भारत के राजकीय दौरे पर आयीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री माननीय शेख हसीना का स्वागत करके प्रसन्नता हुई.’ हसीना चार दिन के भारत दौरे पर आयी हैं.

2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे. यद्यपि तीस्ता जल साझा करने पर कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है. बांग्लादेश को भारत सैन्य आपूर्ति के लिए 50 करोड़ डॉलर के ऋण सुविधा की घोषणा कर सकता है.

Next Article

Exit mobile version