मुंबई: चार अग्रणी निजी उडान कंपनियों वाले भारतीय एयरलाइन संघ (एफआईए) ने शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड पर लगा उडान प्रतिबंध आज हटा लिया.एयर इंडिया ने कल ही गायकवाड पर से उडान प्रतिबंध हटाया. एक दिन बाद जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडीगो वाले एफआईए ने प्रतिबंध हटाने का फैसला आज लिया.
Advertisement
एयर इंडिया के बाद दूसरी एयरलाइंस ने भी शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर लगा प्रतिबंध हटाया
मुंबई: चार अग्रणी निजी उडान कंपनियों वाले भारतीय एयरलाइन संघ (एफआईए) ने शिवसेना के सांसद रविन्द्र गायकवाड पर लगा उडान प्रतिबंध आज हटा लिया.एयर इंडिया ने कल ही गायकवाड पर से उडान प्रतिबंध हटाया. एक दिन बाद जेट एयरवेज, स्पाइसजेट, गोएयर और इंडीगो वाले एफआईए ने प्रतिबंध हटाने का फैसला आज लिया. एफआईए के एक […]
एफआईए के एक सूत्र ने बताया कि इस मुद्दे पर एयर इंडिया का फैसला आने के बाद संघ ने यह प्रतिबंध हटाया. एफआईए ने एक बयान में बताया कि उसकी सदस्य कंपनियां गायकवाड की उडान सुविधा इस आश्वासन के तहत बहाल कर रही हैं कि हमारी संपत्तियां और हमारे सहयोगियों को वह सम्मान दिया जाएगा जो अपने प्रत्येक दिन की कडी मेहनत के चलते इसके हकदार हैं.
दिल्ली हवाई अड्डे पर एक कर्मी पर हमला करने के बाद एयर इंडिया ने 24 मार्च को अपने विमानों पर सवार होने पर गायकवाड पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद, एफआईए ने भी लोकसभा सांसद पर प्रतिबंध लगा दिया था. सूत्रों ने बताया कि गायकवाड के खेद जताने और अच्छे आचरण के वादे के बाद, शुक्रवार को नागरिक विमानन मंत्रालय ने एयर इंडिया और साथ ही अन्य एयर लाइन को प्रतिबंध हटा लेने को कहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement