भोपाल : मध्यप्रदेश सरकार इस साल से एक नया कोर्स शुरू करने जा रही है, जिसमें लोगों को पुरोहिताई की शिक्षा दी जायेगी. प्रदेश सरकार एक साल के इस कोर्स की शुरुआत जुलाई से करने जा रही है. इस कोर्स को करने के लिए जाति और धर्म की कोई बाध्यता नहीं रखी गयी है. कोर्स का संचालन महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान के द्वारा किया जायेगा. इस डिप्लोमा कोर्स का नाम ‘पुरोहित्यम’ रखा गया है.
महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान भोपाल के निदेशक पी आर तिवारी ने बताया कि इस साल जुलाई से पुरोहित की शिक्षा देने के लिए हमारी संस्था पुरोहित्यम डिप्लोमा का शुरू कर रही है. कोर्स के लिए योग्यता दसवीं पास होना निर्धारित किया गया है. सरकार के इस कदम का प्रदेश के प्रगतिशील ब्रामण मंच ने विरोध किया है और कहा है कि हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.