”आप” के संस्थापक सदस्यों ने किया केजरीवाल के आवास के बाहर हंगामा

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा हुआ है. यह हंगामा उन्हीं की पार्टी के लोगों ने किया. बताया जा रहा है कि टिकट के बंटवारे को लेकर यह विरोध केजरीवाल को झेलना पड़ा. केरीवाल मथुरा रैली के लिए जा रहे थे. हंगामा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2014 11:25 AM

नयी दिल्ली:आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा हुआ है. यह हंगामा उन्हीं की पार्टी के लोगों ने किया. बताया जा रहा है कि टिकट के बंटवारे को लेकर यह विरोध केजरीवाल को झेलना पड़ा. केरीवाल मथुरा रैली के लिए जा रहे थे. हंगामा करने वाले अपने आप को आम आदमी पार्टी का संस्थापक सदस्य बता रहे हैं.

संस्थापक सदस्य बताने वाले दो शख्स – राजेश गुप्ता और अश्विनी ने केजरीवाल से 11 सवालों के जवाब देने की मांग करते हुए विरोध प्रकट किया. इनका कहना था कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट बांटने में भेदभाव किया गया. इन्होंने आशुतोष और राजमोहन गांधी को टिकट देने पर भी सवाल उठाए. लेकिन केजरीवाल उनसे कन्नी काटकर निकलने लगे और कहा कि पार्टी छोड़ दो, लेकिन टिकट नहीं दूंगा.

बाद में ये शख्स केजरीवाल के घर के बाहर हंगामा करने लगे और कुछ आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया. हालांकि दोनों ने कहा कि वे टिकट की मांग नहीं कर रहे हैं.उल्लेखनीय है कि गुजरात में मोदी के गढ़ में चार दिन तक चुनौती देने के बाद केजरीवाल एक बार फिर उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी की आज मथुरा में एक रैली होने जा रही है. दिल्ली में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद आम आदमी पार्टी अब पूरी तरह से लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में जुट गई है.

Next Article

Exit mobile version