उपराष्ट्रपति की पत्नी ने तीन तलाक को बेमानी बताया, बोलीं, कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं
नयी दिल्ली : तीन तलाक को लेकर छिड़ी बहस के मुद्दे पर अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी भी उतर चुकी हैं. उन्होंने तीन तलाक को बेमानी करार दिया है. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठा रही उन सभी मुस्लिम महिलाओं का समर्थन किया है. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा, […]
नयी दिल्ली : तीन तलाक को लेकर छिड़ी बहस के मुद्दे पर अब उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की पत्नी सलमा अंसारी भी उतर चुकी हैं. उन्होंने तीन तलाक को बेमानी करार दिया है. उन्होंने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठा रही उन सभी मुस्लिम महिलाओं का समर्थन किया है. उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर कहा, तीन तलाक बेमानी है. कुरान में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है.
अलीगढ़ में एक कार्यक्रम में शामिल होने आयीं उपराष्ट्रपति की पत्नी ने कहा, बस किसी के तीन बार तलाक,तलाक,तलाक बोल देने से तलाक नहीं हो जाता है. उन्होंने कहा कि अगर कोई कुरान पढ़ा है तो इसका हल खुद ही निकल आयेगा. कुरान में ऐसा तो कुछ भी नहीं लिखा है, इसे बेकार का मुद्दा बनाकर रखा गया है.
#WATCH: Vice President Hamid Ansari's wife Salma Ansari emphasises on reading Quran, says "Talaq Talaq Talaq kehne se koi talaq nahi hota" pic.twitter.com/08QxxaexRZ
— ANI (@ANI) April 8, 2017