श्रीनगर उपचुनाव : भीड़ ने सुरक्षा बलों पर फेंके पत्‍थर, जवाबी गोलीबारी में 5 की मौत, 36 घायल

श्रीनगर : श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हमला करने वाली भीड़ पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 36 अन्य घायल हो गये. हिंसा की वजह से अपराह्न दो बजे तक बेहद कम 5.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उपद्रव कर रही भीड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2017 6:04 PM

श्रीनगर : श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हमला करने वाली भीड़ पर सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 36 अन्य घायल हो गये. हिंसा की वजह से अपराह्न दो बजे तक बेहद कम 5.52 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उपद्रव कर रही भीड़ को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों की मदद के वास्ते सेना को बुलाया गया. भीड़ ने श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र के गंदेरबल जिले में एक मतदान केंद्र पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंका.

अधिकारियों ने बताया कि बड़गाम जिले के चरार ए शरीफ इलाके के पाखेरपुरा में एक मतदान केंद्र पर सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और एक इमारत में तोड़फोड़ की जहां एक मतदान केंद्र था. सुरक्षाबलों ने मतदान केंद्रों पर हमला करने वाली भीड़ को तितर-बितर करने के लिए चेतावनी स्वरुप गोलियां चलाई लेकिन उनपर कोई फर्क नहीं पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में छह लोग घायल हो गये जिनमें से दो की बाद में मौत हो गयी. मरने वालों की पहचान 20 वर्षीय मोहम्मद अब्बास और 15 वर्षीय फैजान अहमद राथेर के रूप में हुई है. दोनों की मौत गोली लगने की वजह से हुई.

एक अन्य घटना में सुरक्षा बलों ने रतक्सूना बीरवाह इलाके में पथराव कर रही भीड़ पर गोलियां चलायी जिससे निसार अहमद की मौत हो गयी. बड़गाम जिले के चदूरा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुरा में सुरक्षाबलों की गोलियों के शिकार चौथे व्यक्ति की पहचान शबीर अहमद के तौर पर हुयी. यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर मगाम कस्बे में पैलेट से घायल एक युवक आदिल फारुक की मौत हो गयी.

अधिकारियों ने बताया कि मतदान केंद्रों के लिए तैनात बीएसएफ ने गोलियां चलायी क्योंकि उन्हें पैलेट गन नहीं दिये गये थे. चादूरा इलाके में भारी पथराव के चलते मतदान कर्मियों को दो मतदान केंद्रों से हटना पड़ा. अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर, बड़गाम और गंदेरबल तीनों जिले में दो दर्जन से अधिक जगहों से पथराव की खबरें हैं.

उन्होंने बताया कि अपराह्न दो बजे तक महज 5.52 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां 12.61 लाख मतदाता है. कई इलाके में मतदाता बाहर नहीं निकले. विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष और उम्मीदवार फारुक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला ने सुगमतापूर्वक चुनाव कराने में नाकामी के लिए महबूबा मुफ्ती नीत जम्मू कश्मीर सरकार पर हमला किया. गंदेरबल जिले के चेनार इलाके मंे मोहम्मद रमजान राठेड और उनकी पत्नी तथा अन्य ग्रामीणों को कुद्ध प्रदर्शनकारियों का सामना करना पडा जब वे वोट डालने के लिए निकले. माथे में चोट के साथ राठेड को अस्पताल में भर्ती कराया गया. निकटवर्ती वाकुरा क्षेत्र में सुबह सुरक्षाबलों पर भीड के पथराव के बाद प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए गोलियां चलायी गयी जिससे यह क्षेत्र पूरा सुनसान लग रहा था.

Next Article

Exit mobile version