शीला दीक्षित 11 मार्च को लेंगी केरल की राज्यपाल की शपथ
नयी दिल्ली: दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित मंगलवार को त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम में केरल की राज्यपाल की शपथ लेंगी.पूर्व मुख्यमंत्री के एक सहयोगी ने बताया कि केरल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश डॉ. मंजूला चेल्लूर 75 वर्षीय कांग्रेस नेता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. शीला दीक्षित कल त्रिवेंदम […]
नयी दिल्ली: दिल्ली की तीन बार मुख्यमंत्री रह चुकीं शीला दीक्षित मंगलवार को त्रिवेंद्रम में एक कार्यक्रम में केरल की राज्यपाल की शपथ लेंगी.पूर्व मुख्यमंत्री के एक सहयोगी ने बताया कि केरल उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश डॉ. मंजूला चेल्लूर 75 वर्षीय कांग्रेस नेता को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायेंगी. शीला दीक्षित कल त्रिवेंदम के लिए रवाना होंगी. वह निखिल कुमार का स्थान लेंगी जो दिल्ली पुलिस के आयुक्त रह चुके हैं. कल उनके साथ उनके परिवार के सदस्य, कई वर्तमान एवं पूर्व कांग्रेस विधायक भी जायेंगे.
हाल के दिल्ली विधानसभा चुनाव में करारी हार के तीन माह के अंदर शीला दीक्षित को चार मार्च को केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया. उन्हें कुमार के त्यागपत्र के बाद नियुक्त किया गया.
शीला दीक्षित ने 1998 से लेकर 2013 तक तीन बार दिल्ली में कांग्रेस सरकार की अगुवाई की थी. लेकिन हाल के विधानसभा चुनाव में उन्हें अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के हाथों करारी हार का मुंह देखना पड़ा. न केवल वह हारीं बल्कि उनकी पार्टी विधानसभा में तीसरे स्थान पर पहुंच गयी.