धृतराष्ट्र बना EC, हरहाल में पुत्र भाजपा को चाहता है जिताना : केजरीवाल
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे को फिर से उठाया है और उन्होंने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिया. केजरीवाल ने चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव के दौरान कुछ […]
नयी दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईवीएम से कथित छेड़छाड़ के मुद्दे को फिर से उठाया है और उन्होंने चुनाव आयोग की विश्वसनीयता पर ही सवाल उठा दिया. केजरीवाल ने चुनाव आयोग ने कहा है कि वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती. राजस्थान के धौलपुर में उपचुनाव के दौरान कुछ ईवीएम से छेड़छाड़ के बारे में मीडिया में आई खबरों का जिक्र करते हुए केजरीवाल ने यह मुद्दा उठाया.
केजरीवाल ने कहा, चुनाव आयोग धृतराष्ट्र बना हुआ है जो कि हरहाल में पुत्र भाजपा को जिताना चाहता है. उन्होंने दावा किया कि अगामी दिल्ली नगर निगम चुनाव में इस्तेमाल के लिके ईवीएम राजस्थान से लाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘क्या एमसीडी चुनाव तटस्थ होगा ? चुनाव आयोग इन मशीनों की जांच क्यों नहीं करता? इस स्थिति में चुनाव का क्या मतलब है ? ‘
Election Commission has become Dhritrashtra, who is trying to win his son BJP at any cost. : AAP chief Arvind Kejriwal
— ASHUTOSH MISHRA (@JournoAshutosh) April 10, 2017