तीस्ता मुद्दे को लेकर शेख हसीना ने कसा ममता पर तंज कहा- पता नहीं, दीदीमोनी क्या करेगा…

नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश में तीस्ता जल समझौते को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. राजधानी दिल्ली में एक समारोह के दौरान सोमवार को शेख हसीना ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘पता नहीं, दीदीमोनी क्या करेगा, करेगा भी नहीं?’ सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2017 2:17 PM

नयी दिल्ली : भारत और बांग्लादेश में तीस्ता जल समझौते को लेकर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आड़े हाथ लिया. राजधानी दिल्ली में एक समारोह के दौरान सोमवार को शेख हसीना ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ‘पता नहीं, दीदीमोनी क्या करेगा, करेगा भी नहीं?’ सभी का ध्‍यान अचानक उनकी ओर इसलिए भी चला गया क्योंकि अंग्रेजी में भाषण देते-देते उन्होंने हिंदी में संबोधन शुरू कर दिया.

इस खबर के इतर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की हालांकि मुलाकात को लेकर तत्काल विस्तृत जानकारी नहीं मिली है. विशेष तौर पर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की यात्रा को लेकर ममता पिछले चार दिनों से दिल्ली में हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने शनिवार को हसीना से मुलाकात की थी.

यहां उल्लेख कर दें कि ममता बनर्जी ने तीस्ता समझौते को लेकर एक सुझाव दे चुकीं हैं जिसमें उन्होंने तीस्ता के बजाय अन्य नदियों के पानी के बंटवारे की बात कही है. ममता का यह सुझाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और शेख हसीना दोनों को ही पसंद नहीं आया था. शेख हसीना ने मामले पर कहा कि पानी मांगा तो कुछ और दिखा दिया, लेकिन अब पीएम मोदी ने इस मुद्दे पर आश्वासन दिया है. आगे देखते हैं कि क्या होता है…

Next Article

Exit mobile version