नयी दिल्ली : दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने डूडल बनाकर बंगाल के सबसे बड़ेऔरविश्व प्रसिद्धचित्रकार जैमिनी राय को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है. आज ही के दिन 11 अप्रैल, 1887 में जैमिनी राय का पश्चिम बंगाल में जन्म हुआ था. 20वीं सदी की शुरुआत ही में चित्रकारी की ब्रिटिश शैली में प्रशिक्षित जैमिनी राय एक प्रख्यात चित्रकार बने औरउन्होंने करीब 60 साल तक भारत सहित दुनिया भर में हुए बदलाव के दृश्य को अपनी पेंटिंग्स के जरिये पेश किया.
गूगल आज के दिन जैमिनी राय की 130वीं वर्षगांठ मना रहा है. गूगल ने उनकी पेंटिंग ब्लैक हॉर्स से एक डूडल बनाया है. वर्ष 1955 में भारत सरकार ने उन्हें पदम भूषण से सम्मानित किया था. जैमिनी ने कोलकाता के सरकारी कॉलेज ऑफ आर्ट से पेंटिंग की पढ़ाई की थी, जहां बंगाल स्कूल के संस्थापक अब रविंद्रनाथ टैगोर वाइस प्रिंसिपल थे. उन्होंने पेंटिंग के क्षेत्रमें ईस्ट एशियन कैलीग्राफी से भी प्रेरणा ली.
बताया यह भी जाता है कि जैमिनी राय ने शास्त्रीय पश्चिमी शैली में प्रशिक्षित किया, लेकिन जल्द ही अपनी जड़ों की ओर जाने का फैसला किया और प्रेरणा के लिए लोक और आदिवासी कला की ओर खुद को मोड़ लिया. वर्ष 1920 के बाद जैमिनी राय ने ग्रामीण दृश्यों और लोगों की खुशियों को प्रकट करने वाली पेंटिंगबनाना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी इस पेंटिंग में ग्रामीण वातावरण में उनके बचपन के लालन-पालन की झलकपेशकीहै.