दैनिक भास्कर मीडिया ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का निधन
अहमदाबाद : दैनिक भास्कर मीडिया ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का आज सुबह निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. आज सुबह लगभग 9.20 बजे वे दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. वे सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचे. उन्हें एयरपोर्ट पर ही दिल का दौरा पड़ा, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें […]
अहमदाबाद : दैनिक भास्कर मीडिया ग्रुप के चेयरमैन रमेशचंद्र अग्रवाल का आज सुबह निधन हो गया. वे 73 वर्ष के थे. आज सुबह लगभग 9.20 बजे वे दिल्ली से अहमदाबाद के लिए रवाना हुए. वे सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचे. उन्हें एयरपोर्ट पर ही दिल का दौरा पड़ा, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
रमेश के निधन पर गुजरात और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्रियों ने शोक जताया है. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने उनके निधन पर शोक जताया है. रमेश अग्रवाल का जन्म 30 नवंबर 1944 में उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ था. उन्होंने 1958 में मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से दैनिक भास्कर की शुरुआत की थी.