केजरीवाल ने जीवित लोगों को दे दी श्रद्धांजलि

अहमदाबाद : आप नेता अरविंद केजरीवाल ने यहां अपनी रैली में चार आरटीआई कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दे दी जबकि इनमें से तीन जीवित हैं. केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान समाज के हित के लिए शहीद होने वालों में अमित जेठवा, भानू देवानी, जयसुख भमभानिया और मनीषा गोस्वामी का नाम लिया. केजरीवाल ने कहा, ‘‘सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 9:36 AM

अहमदाबाद : आप नेता अरविंद केजरीवाल ने यहां अपनी रैली में चार आरटीआई कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दे दी जबकि इनमें से तीन जीवित हैं. केजरीवाल ने अपने भाषण के दौरान समाज के हित के लिए शहीद होने वालों में अमित जेठवा, भानू देवानी, जयसुख भमभानिया और मनीषा गोस्वामी का नाम लिया.

केजरीवाल ने कहा, ‘‘सबसे पहले मैं उन लोगों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं जिन्होंने बीते 10 वर्ष में गुजरात में भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ते हुए अपने प्राणों का बलिदान दिया.’’ उन्होंने इन सभी को श्रद्धांजलि दी. चार दिन के दौरे के बाद केजरीवाल ने रोड शो किया और एक रैली को संबोधित किया.

उन्होंने जिन चार लोगों के नाम लिये उनमें से केवल जेठवा की मौत हो चुकी है. जेठवा की 20 जुलाई 2010 को गुजरात उच्च न्यायालय के सामने कथित रुप से खनन माफियाओं द्वारा हत्या कर दी गई थी. लेकिन अन्य तीन जीवित हैं. पोरबंदर जिले के एक वकील देवानी (64) ने कहा, ‘‘मुझ पर तीन वर्ष पहले हमला हुआ था लेकिन अब मेरा स्वास्थ्य अच्छा है.. और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी है.’’

Next Article

Exit mobile version