खुशखबरी: अब तत्काल कोटे के वेटिंग टिकट से पहले कंफर्म होगा जेनरल टिकट
नयी दिल्लीः तत्काल कोटे के वेटिंग टिकट को कंफर्म करना अब रेलवे की प्राथमिकता नहीं रही. भारतीय रेल विभाग ने अपनी नौ साल पुरानी नीति में बदलाव करते हुए यह फै सला लिया है कि अब तत्काल कोटे की वेटिंग टिकट से पहले सामान्य कोटि का वेटिंग टिकट कंफर्म किया जायेगा. इस सुविधा को पहली […]
नयी दिल्लीः तत्काल कोटे के वेटिंग टिकट को कंफर्म करना अब रेलवे की प्राथमिकता नहीं रही. भारतीय रेल विभाग ने अपनी नौ साल पुरानी नीति में बदलाव करते हुए यह फै सला लिया है कि अब तत्काल कोटे की वेटिंग टिकट से पहले सामान्य कोटि का वेटिंग टिकट कंफर्म किया जायेगा.
इस सुविधा को पहली अप्रैल से लागू किया जायेगा. आय बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने तत्काल वेटिंग को कंफर्म करने की नीति अपनायी थी. 21 नवंबर 2005 से तत्काल वेटिंग को ही पहले कंफर्म किया जाता था. एचओआर, डिफेंस, एनआरआइ सहित अन्य कोटा के तहत सीटें आवंटित करने के बाद सीट बचने पर सबसे पहले तत्काल वेटिंग को कंफर्म किया जाता था.
एक दिन पहले खरीदा गया तत्काल टिकट कंफर्म हो जाता था, जबकि कई महीने पहले खरीदे गये टिकट की स्थिति वेटिंग रह जाती थी. स्लीपर क्लास के तत्काल टिकट पर डेढ़ सौ रुपये व एसी क्लास पर तीन सौ रुपये अतिरिक्त चार्ज किया जाता है. रेलवे की नई नीति से सामान्य टिकट खरीदने वाले मुसाफिरों को राहत मिली है.