दिल्ली : अब ज्यादा उत्साह के साथ एमसीडी चुनाव में उतरेगी भाजपा, केजरी करेंगे मंथन

नयी दिल्ली: आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इस उपचुनाव में भाजपा की लहर साफ नजर आ रही है. इन 10 सीटों में भाजपा के लिए सबसे अहम सीट दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट थी जिसपर पार्टी ने कब्जा जमाया है. आपको बता दें कि 23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2017 1:17 PM

नयी दिल्ली: आठ राज्यों की दस विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने लगे हैं. इस उपचुनाव में भाजपा की लहर साफ नजर आ रही है. इन 10 सीटों में भाजपा के लिए सबसे अहम सीट दिल्ली की राजौरी गार्डन विधानसभा सीट थी जिसपर पार्टी ने कब्जा जमाया है.

आपको बता दें कि 23 अप्रैल को दिल्ली में एमसीडी का चुनाव है. राजौरी गार्डन की सीट जीतने के बाद भाजपा दोगुने उत्साह के साथ एमसीडी चुनाव में उतरेगी. राजौरी गार्डन सीट पर भाजपा-आकाली उम्मीदवार मनजिंदर सिंह सिरसा ने जीत दर्ज की है जबकि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहे. यहां कांग्रेस का प्रदर्शन आम आदमी पार्टी से अच्छा रहा. कांग्रेस उम्मीदवार ने दूसरे नंबर पर अपनी जगह बनायी.

वोट प्रतिशत की बात करें तो इस सीट पर भाजपा को 52 फीसदी, कांग्रेस को 33 फीसदी और आप को 13 फीसदी वोट मिले हैं. जानकारों की माने तो इस करारी हार के बाद केजरीवाल को मंथन करने की जरूरत है. राजौरी गार्डन विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने मतदान के नतीजे आने से पहले ही हार मान ली थी. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने चुनावी हार को स्वीकार करते हुए पहले ही कहा था कि वे इसकी समीक्षा करेंगे.

Next Article

Exit mobile version