असम उपचुनाव: धीमाजी विधानसभा सीट पर भाजपा ने लहराया परचम
धीमाजी : भाजपा उम्मीदवार रनोज पेगु ने गुरुवार को धीमाजी सीट से विधानसभा का उपुचनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया. निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार को 75,217 वोट मिले. वहीं, उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 65,932 वोट हासिल हुआ. इस सीट के भाजपा विधायक प्रदान बरआ लखीमपुर […]
धीमाजी : भाजपा उम्मीदवार रनोज पेगु ने गुरुवार को धीमाजी सीट से विधानसभा का उपुचनाव जीत लिया है. उन्होंने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी बाबुल सोनोवाल को 9,285 मतों से हराया.
निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार को 75,217 वोट मिले. वहीं, उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी को 65,932 वोट हासिल हुआ. इस सीट के भाजपा विधायक प्रदान बरआ लखीमपुर लोकसभा सीट से बाद में सांसद चुने गये. इसके बाद इस विधानसभा सीट पर चुनाव की जरुरत पडी.
आपको बता दें कि कुल पांच उम्मीदवार इस सीट से चुनाव लड रहे थे. भाजपा ने राज्य की 126 विधानसभा सीटों में से 60 पर चुनाव जीतकर चुनाव पूर्व अपने सहयोगियों के साथ राज्य में सरकार बनायी थी.