ओमिक्रॉन का कहर: 8 राज्यों में एक दिन में मिले 97 मामले, बढ़ी पाबंदियां

देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है. केन्द्र ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र ने कहा कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 24, 2021 8:43 AM

देश में कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते एक दिन में देश के सात राज्यों में नये वैरिएंट के 97 मरीज मिले हैं. इनमें से तमिलनाडु में 33, महाराष्ट्र में 23, तेलंगाना में 14, कर्नाटक में 12, केरल में पांच, राजस्थान में एक और ओड़िशा में 2 और गुजरात में 7 मामले आये हैं. देशभर में अङी नये वैरिएंट से संक्रमित मरीजों की संख्या 358 से ज्यादा हो गयी है. बता दें, ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं.

ओमिक्रॉन को लेकर बरते सावधानी: इधर, देश में बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है. केन्द्र ने गुरुवार को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं. केंद्र ने कहा कि ओमिक्रोन को फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियात बरती जाएं. सभी सावधानियों का पालन करते हुए भीड़ नियंत्रण के उपाय करें और आगामी त्योहारों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू लगाएं.

बढ़ते ओमिक्रॉन के मामलों को देखते हुए केंद्र ने कहा कि राज्य बड़े आयोजनों के लिए सख्त नियम लागू कर सकते हैं. जहां ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, वहां कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बना सकते हैं. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि 60 फीसदी वयस्क आबादी का पूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. जबकि, भारत की 89 फीसदी वयस्क आबादी को टीके की पहली खुराक मिल चुकी है.

महाराष्ट्र के चिंचवाड़ में जश्न मनाने पर मुकदमा: ओमिक्रॉन को बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र के चिंचवाड़ में क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर नगर आयुक्त ने एक नया आदेश जारी किया है. नये आदेश में कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति कोरोना को लेकर राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा, तो उस पर आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.

मध्य प्रदेश में नाइट कर्फ्यू : भारत में ओमिक्रॉन के तेजी से फैलते खतरे के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने एहतियात के तौर रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इसके साथ ही लोगों को सलाह दी गई है कि कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक लगेगा.

इसके अलावा देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए गुजरात में 31 दिसंबर तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. ओड़िशा में नववर्ष के समारोह पर रोक लगी है. तेलंगाना के गडेम गांव में लोगों ने लगाया 10 दिन का लॉकडाउन. नोएडा और लखनऊ में 31 दिसंबर तक धारा 144 लागू. महाराष्ट्र में स्कूल बंद, नववर्ष के उत्सव पर लगी रोक, मास्क पहनना अनिवार्य. इसके अलावा जिम, कोचिंग, थिएटर, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल में वैक्सीन के दोनों डोज लगाने पर ही मिलेगी एंट्री. मास्क नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना, कर्मचारियों को वैक्सीन के दोनों डोज लगवाना अनिवार्य

Next Article

Exit mobile version