11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जा सकते हैं लोजपा में

नयी दिल्ली: लोकसभा टिकट नहीं मिलने से परेशान बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख महबूब अली कैसर अगले एक दो दिन में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी में जा सकते हैं. दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि कैसर लोजपा नेताओं के संपर्क में हैं जिसने अबतक खगडिया सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं […]

नयी दिल्ली: लोकसभा टिकट नहीं मिलने से परेशान बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख महबूब अली कैसर अगले एक दो दिन में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी में जा सकते हैं.

दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि कैसर लोजपा नेताओं के संपर्क में हैं जिसने अबतक खगडिया सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भाजपा के साथ सीटों के तालमेल के तहत पासवान को बिहार में जो सात सीटें मिली हैं, खगडिया उनमें से एक है.कांग्रेस ने बिहार में लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल से सीटों का तालमेल किया है जिसमें उसे खगडिया सीट नहीं मिल पायी है. कैसर ने 2009 का चुनाव खगडिया से ही लडा था और उसे सवा लाख से अधिक मत मिले थे और इस बार भी वह इसी क्षेत्र से चुनाव लडना चाह रहे हैं.

बताया जाता है कि उन्होंने जदयू से भी संपर्क साधा था लेकिन वहां बात नहीं बनी क्योंकि उनके दिमाग में उस सीट के लिये कोई और है. सूत्रों ने बताया कि कैसर ने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच हुए समझौते पर अपनी अप्रसन्नता से अवगत कराया और कहा है कि कांग्रेस को जो सीटें दी गयी हैं उनमें से अधिकतर पर जीत की कोई संभावना नहीं है और इससे पार्टी हित प्रभावित होंगे.पासवान और उनके पुत्र चिराग आज जमुई में हैं जो खगडिया से बहुत दूर नहीं है. बताया जाता है कि पासवान कैसर को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें