बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख जा सकते हैं लोजपा में

नयी दिल्ली: लोकसभा टिकट नहीं मिलने से परेशान बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख महबूब अली कैसर अगले एक दो दिन में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी में जा सकते हैं. दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि कैसर लोजपा नेताओं के संपर्क में हैं जिसने अबतक खगडिया सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2014 9:31 PM

नयी दिल्ली: लोकसभा टिकट नहीं मिलने से परेशान बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रमुख महबूब अली कैसर अगले एक दो दिन में रामविलास पासवान के नेतृत्व वाली लोकजनशक्ति पार्टी में जा सकते हैं.

दोनों दलों के सूत्रों ने बताया कि कैसर लोजपा नेताओं के संपर्क में हैं जिसने अबतक खगडिया सीट से अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. भाजपा के साथ सीटों के तालमेल के तहत पासवान को बिहार में जो सात सीटें मिली हैं, खगडिया उनमें से एक है.कांग्रेस ने बिहार में लालू प्रसाद के राष्ट्रीय जनता दल से सीटों का तालमेल किया है जिसमें उसे खगडिया सीट नहीं मिल पायी है. कैसर ने 2009 का चुनाव खगडिया से ही लडा था और उसे सवा लाख से अधिक मत मिले थे और इस बार भी वह इसी क्षेत्र से चुनाव लडना चाह रहे हैं.

बताया जाता है कि उन्होंने जदयू से भी संपर्क साधा था लेकिन वहां बात नहीं बनी क्योंकि उनके दिमाग में उस सीट के लिये कोई और है. सूत्रों ने बताया कि कैसर ने हाल ही में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच हुए समझौते पर अपनी अप्रसन्नता से अवगत कराया और कहा है कि कांग्रेस को जो सीटें दी गयी हैं उनमें से अधिकतर पर जीत की कोई संभावना नहीं है और इससे पार्टी हित प्रभावित होंगे.पासवान और उनके पुत्र चिराग आज जमुई में हैं जो खगडिया से बहुत दूर नहीं है. बताया जाता है कि पासवान कैसर को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version