अरुणाचल में नौ अप्रैल को लोकसभा के साथ होंगे विधानसभा चुनाव: चुनाव आयोग
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नौ अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ होंगे. आयोग ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि पिछले दिनों राज्य विधानसभा भंग कर दी गयी थी.आयोग ने आज देर शाम एक आदेश में कहा कि सभी संबंधित कारकों पर […]
नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने आज घोषणा की कि अरुणाचल प्रदेश की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव नौ अप्रैल को लोकसभा चुनावों के साथ होंगे. आयोग ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि पिछले दिनों राज्य विधानसभा भंग कर दी गयी थी.आयोग ने आज देर शाम एक आदेश में कहा कि सभी संबंधित कारकों पर विचार करने के बाद, आयोग ने फैसला किया कि राज्य विधानसभा की सभी 60 सीटों पर चुनाव 16वीं लोकसभा के चुनाव के साथ ही होंगे.
तीन चुनाव आयुक्तों ने इस मुददे पर शुक्रवार को चर्चा की थी. अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ले. जनरल (सेवानिवृत्त) निर्भय सिंह ने राज्य कैबिनेट की सिफारिश स्वीकार करते हुए गुरुवार को विधानसभा भंग करने की घोषणा की थी. अरुणाचल प्रदेश की दो सीटों पर लोकसभा चुनाव नौ अप्रैल को होने हैं.
अरुणाचल विधानसभा का कार्यकाल इस साल चार नवंबर को पूरा हो रहा था. विधानसभा चुनावों के लिए अधिसूचना 15 मार्च को जारी होगी जबकि नामांकन 22 मार्च तक भरे जा सकते हैं. 24 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 26 मार्च तक नामांकन वापस लिये जा सकते हैं.