आम चुनावों के लिए मतदान के घंटों में बढोत्तरी पर विचार कर रहा है आयोग
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग देश में मतदाताओं की बढ़ी संख्या और हालिया चुनावों में ज्यादा मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के घंटों में बढोत्तरी के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, आयोग मतदान के समय में इजाफा करने पर काम कर रहा है […]
नयी दिल्ली : चुनाव आयोग देश में मतदाताओं की बढ़ी संख्या और हालिया चुनावों में ज्यादा मतदान प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए आगामी लोकसभा चुनावों में मतदान के घंटों में बढोत्तरी के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है. उच्चपदस्थ सूत्रों के अनुसार, आयोग मतदान के समय में इजाफा करने पर काम कर रहा है और एक दो दिन में इस बारे में कुछ फैसला होने की संभावना है.
मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत और चुनाव आयुक्तों एचएस ब्रहमा एवं नसीम जैदी ने आज शीर्ष चुनाव अधिकारियों के साथ इस मुददे पर चर्चा की और माना जा रहा है कि उन्होंने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी.
फिलहाल मतदान दिन में नौ घंटे होता है, आयोग इसमें एक घंटे की बढोत्तरी करने के प्रयास में है. आयोग का मानना है कि चूंकि चुनाव गर्मियों में है, मतदाता शाम को मौसम ठंडा होने पर मतदान करने आएंगे.