जस्टिस कर्णन ने चीफ जस्टिस खेहर समेत सुप्रीम कोर्ट के 6 जजों को अपने सामने पेश होने का आदेश दिया

कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस सीएस कर्णन ने अपने खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जेएस खेहर और सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को 28 अप्रैल को उनकी आवासीय अदालत में पेश होने को कहा है. जस्टिस कर्णन ने गुरुवार को दावा किया है कि सात जजों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 11:03 AM

कोलकाता : कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस सीएस कर्णन ने अपने खिलाफ अवमानना नोटिस जारी करने वाले भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) जेएस खेहर और सुप्रीम कोर्ट के छह जजों को 28 अप्रैल को उनकी आवासीय अदालत में पेश होने को कहा है. जस्टिस कर्णन ने गुरुवार को दावा किया है कि सात जजों की पीठ ने बेवजह, जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण इरादे से उनका अपमान किया. उन्होंने नौ पेज के अपने ‘आदेश’ की कॉपी पत्रकारों में बांटा.

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष जस्टिस कर्णन ने कहा- मेरा ज्यूडिशियल काम बहाल करें या मुझे सजा दें

जस्टिस कर्णन ने कहा कि जजों को उनके द्वारा अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के उल्लंघन के आरोपों का बचाव करने को कहा गया है. वह इस बात पर जोर दे रहे हैं कि दलित होने के कारण उनके साथ भेदभाव किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version