VIDEO: उमर अब्दुल्ला ने ट्विटर पर शेयर किया जीप पर बंधे कश्मीरी युवक का वीडियो

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय युवकों द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीहै. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने जो वीडियो और तस्वीरें शेयर की है उसमें नजर आ रहा है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 2:20 PM

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में स्थानीय युवकों द्वारा चुनावी ड्यूटी में लगे सीआरपीएफ जवानों की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद सूबे के पूर्व मुख्‍यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कीहै. अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने जो वीडियो और तस्वीरें शेयर की है उसमें नजर आ रहा है कि जीप के बोनट पर एक कश्मीरी युवक को बांधा गया है.

उमर ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा है कि इस युवक को सेना ने जीप पर इसलिये बांधा है ताकि उन पर पत्थर न फेंके जाएं. यह बहुत शॉकिंग है… अपने ट्विटर वॉल पर उन्होंने 15 सकेंड का वीडियो भी शेयर किया है जिसमें एक चेतावनी सुनी जा सकती है कि पत्थरबाजों का यह अंजाम होगा…

जवान पर हमला मामले में सीआरपीएफ हुआ सख्त, उत्पातियों पर दर्ज किया गया केस

वीडियो में नजर आ रहा है कि जीप के बोनट पर एक आदमी को बांधा गया है. इसी जीप से लाउडस्पीकर पर चेतावनी दी जा रही है… जीप के पीछे एक ट्रक भी जाता नजर आ रहा है. हालांकि इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि अभी तक नहीं हो पायी है.

जम्मू-कश्मीर में जवानों से मारपीट का वीडियो: सीआरपीएफ जवानों के संयम की पूरे देश में हो रही है तारीफ

वहीं, आर्मी मामले को लेकर कहा है कि इस घटना को लेकर जांच की जा रही है. उमर के ट्वीट पर काफी रिप्लाई भी आये हैं.

Next Article

Exit mobile version