जम्मू : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि घाटी में पथराव के मुद्दे से निपटने में पूर्ववर्ती उमर अब्दुल्ला सरकार की नाकामी की वजह से पिछले साल अशांति हुई और इस समय घाटी के ये हालात हैं. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कल कहा था कि मुफ्ती सरकार पथराव के लिए आर्थिक मदद दे रही है. जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने आज बयान दिया.
Advertisement
आज जम्मू कश्मीर के हालात के जिम्मेदार है उमर अब्दुल्ला : महबूबा
जम्मू : जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज कहा कि घाटी में पथराव के मुद्दे से निपटने में पूर्ववर्ती उमर अब्दुल्ला सरकार की नाकामी की वजह से पिछले साल अशांति हुई और इस समय घाटी के ये हालात हैं. नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने कल कहा था कि मुफ्ती सरकार पथराव […]
महबूबा मुफ्ती ने कहा, ‘‘2010 में पत्थर फेंकने के लिए सडकों पर उतरे नौजवानों को लेकर कोई कदम नहीं उठाया गया. उस समय पथराव रोकने के लिए क्या कदम उठाये गये? कोई निदान नहीं निकाला गया. उन्होंने कहा, ‘‘बीमारी का इलाज करने के लिए कदम नहीं उठाये जाने की वजह से ये हाल है.
इससे लावा भर गया, जो पिछले साल अचानक से फूट गया और अब तक हम इसे रोक नहीं सके हैं.” अब्दुल्ला के आरोप पर उन्होंने कहा, ‘‘नेशनल कांफ्रेंस ने 2010 में कहा था कि पीडीपी, जो उस समय विपक्ष में थी, पत्थर मारने वालों को पैसे दे रही है. अब फारुक अब्दुल्ला कह रहे हैं कि पीडीपी सरकार लडकों और नौजवानों को पत्थर फेंकने के लिए पैसे दे रही है.” उन्होंने कहा, ‘‘कुछ वक्त पहले फारुक साहब ने खुद कहा था कि पत्थर फेंकने वाले सभी लोग राष्ट्रवादी हैं और अब वह कह रहे हैं कि इन सभी राष्ट्रवादियों को पीडीपी सरकार पथराव के लिए पैसे दे रही है. मुझे लगता है कि फारुक साहब भ्रमित हैं.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement