Jammu and Kashmir: सेना की जीप में बंधे व्यक्ति की हुई पहचान, जानिये क्या है पूरा मामला
श्रीनगर : श्रीनगर विधानसभा उपचुनाव के दिन सेना की जीप में बंधे दिख रहे व्यक्ति की पहचान फारुक दार के रुप में हुई है जबकि इसमें शामिल सैन्य इकाई की पहचान 53 राष्ट्रीय राइफल्स के रुप में हुई है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के निर्देश पर मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि दार […]
श्रीनगर : श्रीनगर विधानसभा उपचुनाव के दिन सेना की जीप में बंधे दिख रहे व्यक्ति की पहचान फारुक दार के रुप में हुई है जबकि इसमें शामिल सैन्य इकाई की पहचान 53 राष्ट्रीय राइफल्स के रुप में हुई है. मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के निर्देश पर मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने बताया कि दार मध्य कश्मीर के बडगाम जिलांतर्गत खाग तहसील के सीताहरण गांव का निवासी है.
Here's the video as well. A warning can be heard saying stone pelters will meet this fate. This requires an urgent inquiry & follow up NOW!! pic.twitter.com/qj1rnCVazn
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 14, 2017
सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक व्यक्ति सेना की एक जीप में बंधा हुआ दिख रहा है. इस वीडियो को लेकर घाटी में आक्रोश का माहौल पैदा हो गया था जिसके बाद अधिकारियों और सेना ने मामले की जांच का आदेश दिया. पूछताछ के दौरान दार ने बताया कि वह अपना वोट डालने गया था, जिसके बाद उसे एक शोकसभा में हिस्सा लेने के लिए अपनी बहन के घर जाना था.
अधिकारियों के अनुसार दार ने जांचकर्ताओं को बताया कि वोट डालने के बाद वह अपनी बहन के गांव की ओर जा रहा था. इसी दौरान सैन्यकर्मियों ने उसे पकड लिया जो मतदानकर्मियों के साथ बीरवाह गांव में घुसने का प्रयत्न कर रहे थे. उन्होंने बताया कि दार को जीप में बांधकर जवानों के काफिले और कुछ मतदानकर्मियों के साथ सेना गांव में घुसी.
अधिकारियों के मुताबिक नागरिकों ने दावा किया है कि 10 से 12 गांवों में परेड कराने के बाद ही उसे छोडा गया. सेना से जुडे सूत्रों ने बताया कि दार को एक झडप वाले स्थान से पकडा गया था और जीप से बांधकर महज 100 मीटर की दूर पर ले जाया गया था और उसके बाद छोड दिया गया था.