मुंबई : महाराष्ट्र के एक निर्दलीय विधायक ने कहा है कि हेमा मालिनी रोज शराब पीती हैं, आत्महत्या नहीं करतीं. क्या वह आत्महत्या करती हैं? किसानों की आत्महत्या से जुड़े मुद्दे में इस विधायक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अपने जमाने की मशहूर अदाकारा, जो ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हैं, को घसीट लिया है.
विधायक बच्चू काडू ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोगों की यह धारणा गलत है कि शराब पीने की वजह से किसान आत्महत्या करते हैं. यह भी धारणा गलत है कि शादियों में अत्यधिक खर्च के बोझ तले दबने के बाद लोग आत्महत्या कर लेते हैं.
काडू ने कहा, ‘मैं पूछता हूं कि क्या नितिन गडकरी ने आत्महत्या की? गडकरी ने बेटे की शादी में चार करोड़ रुपये खर्च किये, लेकिन उन्होंने आत्महत्या नहीं की.’ इसलिए यह कहना कि बच्चों की शादी में बहुत ज्यादा खर्च करने के कारण किसान जान दे देते हैं, सरासर गलत है. ये सारी बातें बकवास हैं. क्या अब हमें गडकरी के आत्महत्या करने का इंतजार करना चाहिए.
काडू ने कहा कि गरीबी की वजह से किसानों को आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. उन्होंने कहा कि प्रोफेसर स्वामीनाथन ने बार-बार कहा है कि किसानों ने उत्पादन बढ़ाया है, लेकिन उनकी कमाई नहीं बढ़ रही है.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि किसानों की आत्महत्या की समस्या के समाधान के लिए उचित कदम नहीं उठाने पर पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु सरकार को फटकार लगायी थी. कोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह में विस्तृत जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था.
किसानों की बढ़ती आत्महत्या के मुद्दे पर एक एनजीओ की याचिका पर जस्टिस दीपक मिश्र की पीठ ने कहा था कि यह बेहद दुखद है कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार इसे रोकने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है.