दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर चला पॉर्न वीडियो, जांच के आदेश
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एक एलईडी डिस्पले पर पॉर्न वीडियो फ्लैश हो गया है. कंप्यूटर द्वारा बनाया गया यह वीडियो उस स्क्रीन पर फ्लैश हुआ, जो विज्ञापनों के लिए आरक्षित है. पॉर्न वीडियो चल जाने की खबर वायरल हो गयी है. DMRC ने मामले की […]
नयी दिल्ली : दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के अनुसार राजीव चौक मेट्रो स्टेशन के एक एलईडी डिस्पले पर पॉर्न वीडियो फ्लैश हो गया है. कंप्यूटर द्वारा बनाया गया यह वीडियो उस स्क्रीन पर फ्लैश हुआ, जो विज्ञापनों के लिए आरक्षित है. पॉर्न वीडियो चल जाने की खबर वायरल हो गयी है. DMRC ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है.
Commuter made video of porn being played at a screen in Rajiv Chowk metro station, which became viral. DMRC constituted committee for probe.
— ANI (@ANI) April 15, 2017
Video was made on 9 April. As per DMRC, the screen at Rajiv Chowk metro station on which porn was played is reserved for commercials #Delhi
— ANI (@ANI) April 15, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले भी देश के कई जगहों से ऐसी खबरें आयीं हैं, जहां सार्वजनिक जगहों पर पॉर्न वीडियो तकनीकी खराबी के कारण चलने लगा है. पिछले साल पुणे से ऐसी खबर आयी थी कि वहां एक चौराहे पर लगे एलईडी डिस्पले पर पॉर्न वीडियो चलने लगा था.