20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों का शनिवार, 15 लोगों की हो गयी मौत, डेढ़ दर्जन घायल

रांची/वैशाली/मुजफ्फरपुर/रामपुर/गढ़वा/रामगढ़ : झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए शनिवार हादसों से भरा दिन रहा. अलग-अलग पांच सड़क और रेल हादसों में 15 लोगों की मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. बिहार के वैशाली जिले के महुआ में ट्रैक्टर से कुचल कर देवर-भाभी की मौत हो गयी, तो सीतामढ़ी में […]

रांची/वैशाली/मुजफ्फरपुर/रामपुर/गढ़वा/रामगढ़ : झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए शनिवार हादसों से भरा दिन रहा. अलग-अलग पांच सड़क और रेल हादसों में 15 लोगों की मौत हो गयी और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गये. बिहार के वैशाली जिले के महुआ में ट्रैक्टर से कुचल कर देवर-भाभी की मौत हो गयी, तो सीतामढ़ी में कैदियों को ले जा रहे एक पुलिस वाहन और ट्रक के बीच टक्कर में सात पुलिसकर्मियों और एक कट्टर नक्सली की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश के रामपुर से आयी, जहां सुबह-सुबह मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये. इसमें एक दर्जन लोग घायल हो गये. इसमें तीन लोगों की हालत नाजुक है. उधर, झारखंड में गढ़वा स्टेशन पर ट्रेन से उतरते समय एक बैंककर्मी की मौत हो गयी, तो रामगढ़ जिले के मांडू में सड़क हादसे में पांच लोगों की जानें चली गयीं.

वैशाली : महुआ में ट्रैक्टर से कुचल देवर-भाभी की मौत, 4 घंटे सड़क जाम

महुआ : बिहार के वैशाली जिले के महुआ में एक सड़क हादसे में बाइक सवार देवर-भाभी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि पंचायत शिक्षिका सोनी कुमारी अपने देवर के साथ बाइक से बस पकड़ने महुआ-हाजीपुर मार्ग के बेलकुंडा चौक पर गयी थी, जहां तेज गति से आ रहे एक ट्रैक्टर ने दोनों को कुचल दिया. घटना के बाद, आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क के बीचों- बीच रख कर सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://www.prabhatkhabar.com/news/vaishali/two-persons-dead-in-road-accident-in-hajipur-vaishali/971016.html

सीतामढ़ी : पुलिस वाहन और ट्रक में टक्कर, सात पुलिसकर्मियों और कट्टर नक्सली की मौत

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर के पड़ोसी जिले सीतामढ़ी में शनिवार सुबह कैदियों को ले जा रहे एक पुलिस वाहन और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. इसमें पुलिस वाहन में सवार सात पुलिसकर्मियों और एक कट्टर नक्सली की मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस उपाधीक्षक आशीष आनंद ने बताया कि भागलपुर से दो कट्टर नक्सलियों को पेशी के लिए सीतामढ़ी ले जाया जा रहा था. इन्हें यहां की एक अदालत में पेश करना था. दुर्घटना में पांच अन्य पुलिसकर्मी और एक नक्सली जख्मी हो गये. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://www.prabhatkhabar.com/news/muzaffarpur/police-vehicle-crashes-in-muzaffarpur-one-prisoner-dies-including-7-policemen/970951.html

रामपुर रेल हादसा : राज्यरानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतरे, एक दर्जन लोग घायल, मदद का एलान

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में शनिवार की सुबह मेरठ-लखनऊ राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ डिब्बे पटरी से उतर गये, जिसमें कम से कम एक दर्जन लोग घायल हो गये. मूंढापांडे और रामपुर रेलवे स्टेशन के बीच हुए हादसे में किसी की मौत की सूचना नहीं है. हालांकि, तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें http://www.prabhatkhabar.com/news/lucknow/rampur-rail-accident-chief-minister-yogi-adityanath-announces-help-of-the-injured-person/970947.html

गढ़वा : थोड़ी-सी चूक और चली गयी जान

गढ़वा : थोड़ी-सी असावधानी कैसे किसी की जान ले सकती है, इसका नमूना देखने को मिला झारखंड राज्य के गढ़वा जिला के नगरउंटारी स्टेशन पर. मूल रूप से बिहार के सीवान जिले के रहनेवाले बैंककर्मी अजय प्रसाद (48) शक्तिपुंज एक्सप्रेस से गढ़वा जा रहे थे. गढ़वा में उनकी नींद नहीं खुली. ट्रेन नगरउंटारी स्टेशन पहुंची तो जल्दबाजी में उतरने के क्रम में वह गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. बाद में उनकी मौत हो गयी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://www.prabhatkhabar.com/news/garhwa/railway-garwah-bank-officer-station-died/971017.html

रामगढ़ : मांडू में कार ने टेलर में मारी टक्कर, पांच मरे

मांडू: रामगढ़ जिले के मांडू थाना क्षेत्र में एनएच 33 सड़क पर इंडिगो कार व एक अज्ञात टेलर की टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गयी. चार लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक की रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतकों की पहचान संतोष कुमार सिंह उर्फ बबलू (32 वर्ष) पिता सत्येन्द्र सिंह ग्राम उदयपुर, थाना मुफ्फसिल जिला भोजपुर, आरा और संतोष कुमार (40 वर्ष) पिता स्व प्रेम शंकर सिंह ग्राम दुलहपुर, थाना सेनरी जिला बक्सर, बिहार के रूप में हुई है.पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें : http://www.prabhatkhabar.com/news/ramgarh/ramgarh-accident-car-teller-death-jharkhand-kurkure-bihar/971045.html

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें