लिंगराज मंदिर में प्रधानमंत्री ने की पूजा, फ्रीडम फाइटर्स की फैमिली को किया सम्मानित

भुवनेश्वर : ओडिशा में इस समय भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री इस बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कल ही पहुंच गये थे. आज उन्‍होंने सबसे पहले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्‍हें सम्मानित किया. मोदी आज कार्यकारिणी की बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 10:04 AM

भुवनेश्वर : ओडिशा में इस समय भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. आज दूसरा दिन है. प्रधानमंत्री इस बैठक में हिस्‍सा लेने के लिए कल ही पहुंच गये थे. आज उन्‍होंने सबसे पहले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्‍हें सम्मानित किया. मोदी आज कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित भी करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री मोदी ने स्‍वतंत्रता सेनानी के परिजनों से मुलाकात के बाद मशहूर लिंगराज मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे. मोदी ने यहां पूजा अर्चना की और 11वीं शताबदी के इस शिव मंदिर के बाहर अभिवादन कर रहे उत्साही लोगों को गर्मजोशी भरी प्रतिक्रिया दी. मोदी जैसे ही मंदिर पहुंचे, बाहर मौजूद लोगों ने उनका अभिवादन किया. लोग उनकी एक झलक पाने के लिए अपने अपने मकानों की छतों पर भी खडे थे.

प्रधानमंत्री ने लोगों की ओर देख कर हाथ हिलाया. इसके बाद भाजपा नेता और पुजारी उन्हें मंदिर के अंदर ले गए. प्रधानमंत्री के साथ अंदर गए एक पुजारी ने बताया कि मंदिर के अंदर मोदी करीब 25 मिनट रहे. उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा की और भगवान लिंगराज को फूल, बेल पत्र, दूध, नारियल पानी तथा मिठाइयां अर्पित कीं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर को देखा और पार्वती देवी सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा की.

प्रधानमंत्री ने मंदिर के सेवायतों से भी बात की और मंदिर से जुड़े विभिन्न पहलुओं के बारे में पूछताछ की. एक सेवायत ने बताया कि प्रधानमंत्री को मंदिर के इतिहास, परंपराओं और वास्तु के बारे में बताया गया. प्रधानमंत्री ने मंदिर परिसर को साफ सुथरा रखे जाने तथा हर ओर ‘स्वच्छता’ सुनिश्चित करने पर जोर दिया.

कुछ सेवायत प्रधानमंत्री के साथ सेल्फी लेते भी देखे गए. एक सेवायत ने बताया ‘‘यह दुर्लभ अवसर था और हम इसे जाने नहीं देना चाहते थे.’ मंदिर से जाने से पहले प्रधानमंत्री ने वीवीआईपी पुस्तिका में हस्ताक्षर किए. बाहर उत्साहित भीड़ इंतजार कर रही थी. हाथ हिलाते हुए प्रधानमंत्री कुछ दूर तक नंगे पैर चले फिर अवरोधक की ओर बढ़ गए. उत्साहित भीड़ ‘‘मोदी, मोदी’ चिल्ला रही थी और मोदी भाजपा की कार्यकारिणी बैठक के दूसरे दिन की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए जनता मैदान की ओर बढ़ गए.

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ब्रिटिश इस्‍ट इंडिया कंपनी के खिलाफ पाइका विद्रोह में हिस्‍सा लेने वाले स्‍वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ मुलाकात की और उन्‍हें सम्‍मानित किया. मुलाकात के दौरान उन्‍होंने कहा, मुझे खुशी है कि मुझे आप लागों के साथ मुलाकात का सौभाग्‍य मिला और दुख की बात है कि इतना बड़ा स्‍वतंत्रता आंदोलन केवल कुछ परिवार वालों और घटनाओं तक ही सीमित हो गया.
* मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा, आज करेंगे रोडशो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम में सूरत पहुंचने के बाद एक रोडशो करके गुजरात का अपना दो दिवसीय दौरा शुरू करेंगे. सूरत के कलेक्टर एम एस पटेल ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी शाम छह बजकर 45 मिनट पर सूरत हवाई अड्डे पर उतरेंगे. वहां से वह रोडशो करेंगे जो कि हवाई अड्डे और सर्किट हाउस के बीच 11 किलोमीटर से कुछ अधिक फासले का होगा.’ सर्किट हाउस में प्रधानमंत्री भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे और वहां रात में ठहरेंगे.
पटेल ने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री 400 करोड़ रुपये की लागत वाले किरण मल्टी सुपर स्पेशिएलिटी हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन करेंगे जिसका निर्माण एक ट्रस्ट ने किया है. मोदी उसके बाद जिले के इच्छापुर गांव में हीरा बोर्से एसईजेड जाएंगे जहां वह हरि कृष्ण एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की हीरा पालिशिंग इकाई का उद्घाटन करेंगे.
प्रधानमंत्री वहां से तापी जिले के बीजापुर गांव जाएंगे जहां वह सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ के मवेशी चारा संयंत्र और आइसक्रीम संयंत्र का उद्घाटन करेंगे. सूरत जिला सहकारी दुग्ध उत्पादन संघ सुमुल डेयरी के नाम से लोकप्रिय है. मोदी इसके साथ ही नवा पारदी में डेयरी उत्पाद संयंत्रों के लिए रिमोट से आधारशिला रखेंगे.
सुमुल डेयरी के अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी वहां पर एक सभा को भी संबोधित करेंगे. मोदी इसके बाद केंद्र शासित प्रदेश दादर एवं नगर हवेली स्थित सिलवासा जाएंगे जहां वह नई परियोजनाओं का उद्घाटन करने और लाभार्थियों को सहायता वितरित करने के अलावा एक सभा को भी संबोधित करेंगे.
वहां पर केंद्र की विभिन्न योजनाओं के करीब 21000 लाभार्थियों को सहायता किट का वितरण किया जाएगा. मोदी इसके बाद सौराष्ट्र के बोटाद जाएंगे जहां वह बोटाद और आसपास के जिलों के लिए साउनी परियोजना के प्रथम चरण का उद्घाटन करेंगे. वह परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखेंगे.
गत वर्ष अगस्त में मोदी ने महत्वाकांक्षी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई (साउली) परियोजना के प्रथम चरण का जामनगर से उद्घाटन किया था. यह परियोजना चार चरणों में विभाजित है और इसके तहत गुजरात सरकार की योजना सौराष्ट्र क्षेत्र के 115 बांधों को नर्मदा नदी पर बने सरदार सरोवर बांध के अतिरिक्त पानी से भरने की है. यह मोदी का इस वर्ष उनके गृह राज्य का दूसरा दौरा है. उन्होंने इससे पहले आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर देशभर से आयी महिला सरपंचों को संबोधित करने के लिए गांधीनगर का दौरा किया था.

Next Article

Exit mobile version