उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण से ब्रिटेन ‘‘चिंतित””
लंदन : ब्रिटेन ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किए जाने संबंधी खबरों से चिंतित है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण असफल रहा और प्रक्षेपण के तत्काल बाद मिसाइल में विस्फोट हो गया. लंदन में विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह उत्तर कोरिया द्वारा […]
लंदन : ब्रिटेन ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किए जाने संबंधी खबरों से चिंतित है. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय का कहना है कि उत्तर कोरिया का मिसाइल परीक्षण असफल रहा और प्रक्षेपण के तत्काल बाद मिसाइल में विस्फोट हो गया. लंदन में विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किए जाने संबंधी खबरों से चिंतित है और स्थिति पर करीब से नजर बनाए हुए है.
इस असफल परीक्षण के एक दिन पहले ही प्योंगयांग ने अपनी विशाल सैन्य परेड में अपने बैलिस्टिक हथियारों का प्रदर्शन किया था. यह प्रदर्शन उत्तर कोरिया के संस्थापक किम इल सुंग के 105वें जन्मदिन पर किया था. ब्रिटिश विदेश मंत्री बोरिस जॉन्सन ने इससे पहले उत्तर कोरिया से संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का पालन करने और परमाणु हथियारों की अपनी महत्वाकांक्षा पर रोक लगाने का अनुरोध किया था.